ETV Bharat / city

दिल्ली: नए साल में तापमान ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, पारा 1.1 डिग्री तक लुढ़का

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:21 AM IST

पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. वहीं शुक्रवार सुबह लोगों को ठंड के साथ कोहरा से भी दो-चार होना पड़ा. दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. वहीं दिल्ली के अमर पार्क, इन्द्रलोक, शास्त्री नगर, आज़ाद मार्किट, सरायरोहिल्ला सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.

temperature breaks records minimum temperature is reduced in delhi
नए साल में तापमान ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री तक सिमटा

नई दिल्ली : साल 2021 की शुरुआत में ही राजधानी दिल्ली ने तापमान के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी को यहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम तो है ही साथ ही इस दशक का सबसे कम तापमान है. इससे पहले साल 2013 में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट

दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. वहीं दिल्ली के अमर पार्क, इन्द्रलोक, शास्त्री नगर, आजाद मार्किट, सरायरोहिल्ला सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.

वाहनों की रफ्तार थमी
राजधानी दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी .सुबह 8 बजे के वक्त भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलाई जा रही है गाड़ियां .सुबह के वक्त घर से निकलने वाले लोगों को हो रही खासी दिक्कते. नए साल में कोहरे से लिपटी हुई नजर आई दिल्ली.

कोहरे में छिपी रेलवे लाइन

ये भी पढ़े: फाइजर की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, भारत ले सकता है अहम फैसला

रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएं
बताया गया कि सुबह-सुबह सफदरजंग में 5 बजे 3 डिग्री तापमान के बाद से ही रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएं जताई जा रही थी. राजधानी दिल्ली में ठिठुरन और कोहरे की शुरुआत के बाद ये पूर्वानुमान और पक्के हो गए थे, लेकिन न्यूनतम तापमान के दर्ज होने के बाद यह साबित हो गया है कि आज की सुबह इस दशक की सबसे सर्द सुबह है.

कोहरे में विजिबिलिटी हुई कम

साल 1935 में सबसे कम तापमान हुआ था दर्ज

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साल 1935 में जनवरी महीने में सबसे कम -0.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. पिछले 8 सालों के आंकड़ों को देखें तो यहां 2012 में 4.4, 2013 में 1.9, 2014 में 4.4, 2015 में 4, 2016 में 4.2, 2017 में 3.2, 2018 में 4.2, 2019 में 4, 2020 में 2.4 और 2021 में अब तक 1.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

temperature breaks records minimum temperature is reduced in delhi
कोहरे में छिपा रेलवे ट्रैक


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही इस साल में न्यूनतम तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाएं जताई थी.

temperature breaks records minimum temperature is reduced in delhi
कोहरे में हेडलाइट जलाकर चलते वाहन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.