ETV Bharat / city

मेट्रो पुलिस ने चार सालों से घोषित भगौड़े को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:52 PM IST

metro station police arrested offender criminal in delhi
metro station police arrested offender criminal in delhi

कोर्ट के भगौड़ों का पता लगाकर पकड़ने के आदेश के बाद शास्त्री पार्क मेट्रो थाना के SHO एनके झा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, अमित और यतीन्द्र की टीम को भगौड़ों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित और उनके लोकेशन को ट्रैक करने में लगी हुई थी.

नई दिल्ली : शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने एक भगौड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो सालों से पुलिस को चकमा देकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. इसकी पहचान हरेंद्र के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सभापुर गांव का रहने वाला है.

मेट्रो के डीसीपी जितेंद मणि की दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 2007 में खजूरी खास थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से फरवरी 2018 में इसे कड़कड़डूमा कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था. कोर्ट के भगौड़ों का पता लगाकर पकड़ने के आदेश के बाद शास्त्री पार्क मेट्रो थाना के SHO एनके झा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, अमित और यतीन्द्र की टीम को भगौड़ों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित और उनके लोकेशन को ट्रैक करने में लगी हुई थी.

इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से कई मामलों के वांटेड और घोषित भगौड़े के बारे में जानकारी मिली, जो खुद को पुलिस की नजरों से बचाने के लिए ट्रोनिका सिटी के पास स्थित कॉपर फैक्ट्री में काम कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.