ETV Bharat / city

दिल्लीः मैजेंटा और ग्रे लाइन पर भी बहाल हुई मेट्रो सेवा, आठ लाइनों पर यात्रा शुरु

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:03 AM IST

राजधानी दिल्ली में आज से यात्रियों के लिए मेट्रो की मैजेंटा और ग्रे लाइन खुल गई है. मतलब अब दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए आठ लाइन खोल दिए हैं.

metro service starts for magenta and gray line in delhi
यात्रियों के लिए खुल गई मैजेंटा एवं ग्रे लाइन

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने आज दूसरे चरण के तहत मैजेंटा एवं ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवा को बहाल कर दिया है. सुबह 7 बजे से दोनों मेट्रो चल रही हैं. इन दोनों लाइन के खुलने से अब यात्रियों के लिए कुल 8 लाइन खोली जा चुकी हैं. वहीं बची हुई एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को शनिवार को खोल दिया जाएगा. शुक्रवार को मेट्रो सुबह 7 से दोपहर एक बजे एवं शाम को 4 से रात के 10 बजे तक चलेगी.

यात्रियों के लिए खुल गई मैजेंटा एवं ग्रे लाइन

जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो की छह लाइन गुरुवार तक खुल चुकी हैं. सबसे पहले सोमवार को मेट्रो की येलो लाइन को खोला गया था. बुधवार को पिंक एवं ब्लू लाइन पर यात्रा शुरु की गई. इसके बाद गुरुवार को रेड, वायलेट और ग्रीन मेट्रो को खोला गया. मेट्रो के दूसरे चरण में आज मैजेंटा एवं ग्रे लाइन को यात्रियों के लिये खोल दिया गया है. इन दोनों लाइन के खुलने से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़ अन्य सभी मेट्रो लाइन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं.

नोएडा जाने के लिए दो लाइन होंगी उपलब्ध


दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के खुलने से लोगों के लिए नोएडा जाने में काफी आसानी होगी. आज से नोएडा जाने के लिए ब्लू के अलावा मैजेंटा लाइन भी उपलब्ध रहेगी. मैजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन तक जाएगी. इस लाइन के शुरु होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में भी मदद मिलेगी. 37 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 25 मेट्रो स्टेशन बने हुए हैं. मैजेंटा लाइन के साथ ग्रे लाइन भी आज खुल गई है, जो द्वारका मोड़ से नजफगढ़ के बीच चलेगी. इस लाइन से दिल्ली के ग्रामीण इलाके मेट्रो नेटवर्क से जुड़ते हैं. ग्रे लाइन पर 4.3 किलोमीटर सेक्शन में तीन स्टेशन बने हुए हैं.


22 इंटरचेंज स्टेशन की मिलेगी सुविधा


डीएमआरसी के अनुसार आज शुरु होने वाली इन लाइन की शुरुआत के साथ ही यात्रियों के लिए इंटरचेंज सुविधा की संख्या भी बढ़ जाएगी. इन लाइनों के खुलने से कुल 22 इंटरचेंज स्टेशन हो गए हैं. यह स्टेशन राजौरी गार्डन(ब्लू एवं पिंक), राजीव चौक (पिंक एवं येलो), आनंद विहार( ब्लू एवं पिंक), मयूर विहार फेज वन (ब्लू एवं पिंक), यमुना बैंक (ब्लू), सिकंदरपुर(येलो एवं रैपिड) कड़कड़डूमा( ब्लू एवं पिंक), आजादपुर(पिंक एवं येलो), आईएनए (येलो एवं पिंक), कश्मीरी गेट (रेड-वायलेट-येलो), नेताजी सुभाष प्लेस(रेड-पिंक), इंद्रलोक (रेड-ग्रीन), वेलकम (रेड-पिंक), मंडी हाउस(ब्लू-वायलेट), केंद्रीय सचिवालय (वायलेट-येलो), लाजपत नगर (वायलेट-पिंक), कीर्ति नगर (ग्रीन-ब्लू), द्वारका मोड़(ब्लू-ग्रे), जनकपुरी पश्चिम (ब्लू-मैजेंटा), हौज खास (येलो-मैजेंटा), नेहरू प्लेस (वायलेट-मैजेंटा) और बॉटनिकल गार्डन (ब्लू-मैजेंटा) हैं.



मेट्रो सफर में इन बातों का रखें ध्यान

  • मेट्रो में सफर करते समय मास्क लगाकर रखें
  • मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें
  • मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही हाथ सेनेटाइज करें
  • सुरक्षा जांच से पहले अपने बैग को सेनेटाइज करें
  • 30 एमएल से ज्यादा सेनेटाइजर लेकर सफर न करें
  • केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा हो सकेगी
  • स्मार्ट कार्ड को डेबिट/क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करें
  • मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठें
  • खड़े होने पर दूसरे यात्री से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें
  • मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • तबीयत खराब होने पर मेट्रो में सफर न करें
  • मेट्रो कर्मचारियों के दिशा निर्देशों का पालन करें






    किस लाइन पर लगेंगे कितने फेरे
  • लाइन 1- ट्रेन 35 -फेरे 493
  • लाइन 2- ट्रेन 57 - फेरे 595
  • लाइन 3/4- ट्रेन 66- फेरे 637
  • लाइन 5-ट्रेन 20- फेरे 328
  • लाइन 6-ट्रेन 40- फेरे 389
  • लाइन 7- ट्रेन- 29- फेरे 315
  • लाइन 8- ट्रेन 26- फेरे 318
  • लाइन 9- ट्रेन 2- फेरे 135
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.