ETV Bharat / city

सितंबर में नजफगढ़ तक पहुंचेगी ग्रे मेट्रो, ट्रायल रन शुरू

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 10:01 PM IST

दिल्ली से नजफगढ़ जाने के लिए मेट्रो लाइन तैयार हो चुकी है,जिसे सितंबर में आम लोगों के खोला जाएगा.इस पुरे सफर में 3 स्टेशन बनाए गए है.

etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रामीण इलाके नजफगढ़ तक मेट्रो से जाने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.2 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनकर तैयार हो चुकी है. इस पर सोमवार से ग्रे मेट्रो का ट्रायल रन शुरु हो गया है. सितंबर माह के आखिर में यह लाइन आम यात्रियों के लिए खोली जा सकती है.

सितंबर 2019 में आम लोगों के लिए चलाई जाएगी.
डीएमआरसी के अनुसार द्वारका से नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल शुरू हो गया है. इस बीच में कुल 3 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. यह स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ हैं. इनमें से द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं. जबकि नजफगढ़ को भूमिगत बनाया गया है. आगामी सितंबर 2019 तक इसे आम लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है. डीएमआरसी का मानना है कि सुरक्षा आयुक्त से हरी झंडी लेने के बाद वह इस लाइन को सितंबर माह के अंत तक खोल देंगे.

2 किलोमीटर आगे जाएगी मेट्रो लाइन
डीएमआरसी के अनुसार ग्रे मेट्रो लाइन को 1.2 किलोमीटर आगे बढ़ाकर ढांसा स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसे पूरा करने में दिसंबर 2020 तक का समय लग सकता है.
डीएमआरसी के अनुसार ट्रायल के दौरान यहां के सिविल स्ट्रक्चर पर मेट्रो चलाकर ट्रैक की जांच की जाएगी.

सबसे पहले यह देखा जाएगा कि, ट्रैक पर चलने के दौरान मेट्रो में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही है. अगर कोई दिक्कत होगी तो उसे दूर किया जाएगा. कुछ दिन बाद सिग्नल ट्रायल भी शुरू कर दिए जाएंगे.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली के ग्रामीण इलाके नजफगढ़ तक मेट्रो से जाने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.2 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनकर तैयार हो चुकी है. इस पर सोमवार से ग्रे मेट्रो का ट्रायल रन शुरु हो गया है. इसमें ट्रैक पर मेट्रो चलाकर इसकी कमियां जानने एवं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सितंबर माह के आखिर में यह लाइन आम यात्रियों के लिए खोली जा सकती है.


Body:डीएमआरसी के अनुसार द्वारका से नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर के बीच लगभग 4.2 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल शुरू हो गया है. इस दूरी के बीच में कुल 3 मेट्रो स्टेशन बनाये गए हैं. यह स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ हैं. इनमें से द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं जबकि नजफगढ़ को भूमिगत बनाया गया है. आगामी सितंबर 2019 तक इसे आम लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है. डीएमआरसी का मानना है कि सुरक्षा आयुक्त से हरी झंडी लेने के बाद वह इस लाइन को सितंबर माह के अंत तक खोल देंगे.


2 किलोमीटर आगे जाएगी यह मेट्रो लाइन
डीएमआरसी के अनुसार ग्रे मेट्रो लाइन को 1.2 किलोमीटर आगे बढ़ाकर ढांसा स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसे पूरा करने में दिसंबर 2020 तक का समय लग सकता है. डीएमआरसी के अनुसार ट्रायल के दौरान यहां के सिविल स्ट्रक्चर पर मेट्रो चलाकर ट्रैक की जांच की जाएगी. सबसे पहले यह देखा जाएगा कि ट्रैक पर चलने के दौरान मेट्रो में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही है. अगर कोई दिक्कत होगी तो उसे दूर किया जाएगा. इसके बाद कुछ ही दिनों में सिग्नल के ट्रायल भी शुरू कर दिए जाएंगे.


Conclusion:
Last Updated : Jul 15, 2019, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.