ETV Bharat / city

Food distribution: परिवर्तन मसीहा फाउंडेशन ने लोगों को बांटा खाना

author img

By

Published : May 31, 2021, 11:02 PM IST

दिल्ली (delhi) में कोरोना (corona) के दौरान लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में सामाजिक संस्था परिवर्तन मसीहा फॉउंडेशन (Messiah Foundation) ने लॉकडाउन (lockdown) के दौरान गरीब लोगों को खाना बांटा.

Messiah Foundation distributed food to people
परिवर्तन मसीहा फाउंडेशन ने लोगों को बांटा खाना

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली की सामाजिक संस्था परिवर्तन मसीहा फॉउंडेशन ने (Messiah Foundation) लॉकडाउन (lockdown) के दौरान बेघर बेसहारा लोगों की मदद का सिलसिला जारी रखते हुए आज बाज़ार मटिया महल पर लोगों खाना बांटा (food distribution).

परिवर्तन मसीहा फाउंडेशन ने लोगों को बांटा खाना.

यह भी पढ़ें:- 20 जून के बाद दिल्ली को मिलेगी स्पूतनिक, जल्दी टीका देने से बचेगी जान: सीएम केजरीवाल

बेघर बेसहारा लोगों की मदद कर रही

फॉउंडेशन (Messiah Foundation) के अध्यक्ष मोहम्मद हामिद मंसूरी ने कहा कि लॉकडाउन (lockdown) में हमारी संस्था लगातार दिल्ली में रहने वाले बेघर बेसहारा लोगों की मदद कर रही है. हम खाना तैयार करके उन तक पहुंचा रहे हैं.

एक सप्ताह के लिए ओर आगे बढ़ा दिया

बता दें कि राजधानी दिल्ली एक जून से अनलॉक (unlock delh) की प्रकिया शुरू करते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने फैक्टरी और निर्माण कार्य को छूट देने के साथ लॉकडाउन (lockdown) को एक सप्ताह के लिए ओर आगे बढ़ा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.