ETV Bharat / city

घर से निकलते ही 'गैंगेस्टर के साथी' पर हुई गोलियों की बरसात, मौत

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 9:43 PM IST

दिल्ली के भजनपुरा के मोहनपुरी इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस तुरंत आरोपियों की तलाश में जुटग गई है.

भजनपुरा के मोहनपुरी इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी etv bharat

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के मोहनपुरी इलाके में बीती रात नाजिम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम नाजिम है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है.

पुलिस ने जताई गैंगवार की आशंका
नाजिम पर फायरिंग की ये वारदात उस समय हुई जब वो अपने घर से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वारदात को पुरानी रंजिश के चलते इलाके के ही एक अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है.

भजनपुरा के मोहनपुरी इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी

पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक नाजिम की सोशल मीडिया पर गैंगेस्टर नासिर के साथ सामने आई तस्वीर के बाद इस वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि किसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

इलाके में है दहशत का माहौल
यमुनापार इलाके में लगातार हो रही वारदातों से दहशत का माहौल बना हुआ है. कुछ दिन पहले ही इलाके में मोबाइल शॉप पर रंगदारी न दिए जाने के विरोध में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई थी. और उसके अगले ही दिन देर रात भजनपुरा इलाके में नसीम नाम के युवक की घर से कुछ दूरी पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई.
जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है उससे यह बात तो साफ है कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. इसके साथ ही बदमाशों के पास हथियार बहुत ही आसानी से मौजूद हैं.

पत्नी को सैंडल दिलवाने ले गया था नाजिम
जानकारी के मुताबिक मृतक नाजिम अपने परिवार के साथ भजनपुरा थाना क्षेत्र में लगने वाले सुभाष पार्क इलाके में रहता था. कपड़े का काम करने वाले नाजिम के परिवार में उनकी मां, चार भाई जाकिर, कयूम, नाजिम और साजिद हैं. जबकि दो बहनों में से एक की शादी हो चुकी है. रात में नाजिम अपनी पत्नी को सैंडल दिलवाने ले गया था, वहां से लौटने के बाद उसने पत्नी को घर पर छोड़ा और फिर दस मिनट में वापस लौटने की बात कहकर घर से निकल गया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
डीसीपी नार्थ ईस्ट वीपी सूर्या ने बताया कि पीसीआर को इलाके में फायरिंग की जानकारी मिली थी, सूचना पाकर एसएचओ भजनपुरा मौके पर पहुंच गए, घायल अवस्था में मिले नाजिम पुत्र अयूब निवासी सुभाष मौहल्ला, विजय पार्क की गंभीर अवस्था मे गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया.

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक क्योंकि वारदात को बेहद सनसनीखेज ढंग से अंजाम दिया गया है, ऐसे में लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बताया जाता है कि हमलावरों ने करीब दस राउंड फायरिंग की, जिसमें से नाजिम को सात गोलियां लगी. घटनास्थल पर दो गोलियां एक दुकान के शटर पर भी लगी हुई मिली हैं. जिस ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि हमलावर उसे मारने के इरादे से ही आये थे, और वारदात को चंद मिनटों में ही अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था नाजिम
सूत्रों के मुताबिक नाजिम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था, उसका ना केवल फेसबुक पर एकाउंट था बल्कि उसने टिक टॉक पर भी कई वीडियो शेयर की हुई थी, इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी वह कई ग्रुप में एक्टिव रहता था.

नासिर के साथ खींचीं तस्वीर हुई वायरल

नाजिम की हत्या के बाद से ही उसके कई ऐसे फोटो मीडिया में आने लगे जो बेहद चौंकाने वाले थे, जैसे एक फोटो में तो वह गैंगस्टर नासिर के साथ तस्वीर खिंचवाता दिखाई दे रहा है जबकि कुछ तस्वीरों में नाजिम दुनाली और एक मे एसयूवी की छत पर खड़ा दिखाई दे रहा है. नासिर के साथ वाली फोटो सामने आते ही वायरल हो गई, और लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि हो न हो नाजिम का नासिर गैंग से कोई कनेक्शन था, और वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका भी जताई जाने लगी.

आरोपी नए लड़कों को अपने साथ रखता था
बताया जाता है कि वारदात में शामिल विक्की उर्फ मोहसिन हत्या की इस वारदात का मुख्य आरोपी है, दरअसल विक्की कुछ साल पहले भजनपुरा इलाके में हुए गैंगरेप के एक मामले में शामिल रहा है, जिस केस में उसे सजा भी हो गई थी, सूत्र बताते हैं कि कुछ समय पहले विक्की जमानत पर बाहर आया था. आपराधिक मामलों में शामिल रहा विक्की इस बार किसी बड़े अपराधी के साथ रहने की बजाए इलाके के ऐसे नौजवान लड़कों को अपने साथ रखने लगा जिनका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं था.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के मोहनपुरी इलाके में बीती रात नाजिम नाम के युवक की गोलियां बरसाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.नाजिम पर फायरिंग की यह वारदात उस समय हुई जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वारदात को पुरानी रंजिश के चलते इलाके के ही एक अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी आए तलाश कर रही है. मृतक नाजिम की सोशल मीडिया पर गैंगेस्टर नासिर के साथ सामने आई तस्वीर के बाद इस वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि किसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.




गली नंबर 5/2 नूर इलाही

रात में पत्नी को चप्पलें दिलाकर आया था, बोला था कि दस मिनट में लौट कर आऊंगा।




Body:यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं इलाके में लगातार हो रही वारदातों से दहशत का माहौल बना हुआ है अभी कल ही नगरी इलाके में मोबाइल शॉप पर रंगदारी न दिए जाने के विरोध में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई थी उसके अगले ही दिन देर रात भजनपुरा इलाके में नसीम नाम के युवक की घर से कुछ दूरी पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि नहीं रहने वाले इस वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस घटनास्थल के पास मिले एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हमलावर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है उससे यह बात तो साफ है कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है इसके साथ ही बदमाशों के पास हथियार बहुत ही आसानी से मौजूद हैं जो कि उनका इस्तेमाल भी बेधड़क कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक नाजिम अपने परिवार के साथ भजनपुरा थानाक्षेत्र में लगने वाले सुभाष पार्क इलाके में रहता था, कपड़े का काम करने वाले नाजिम के परिवार में उनकी मां, चार भाई जाकिर, कयूम, नाजिम और साजिद हैं, जबकि दो बहनों में से एक की शादी हो चुकी है. रात में नाजिम अपनी पत्नी को सैंडल पहनाने ले गया था, वहां से लौटने के बाद उसने पत्नी को घर पर छोड़ा और फिर दस मिनट में वापस लौटने की बात कहकर घर से निकल गया.
डीसीपी नार्थ ईस्ट वीपी सूर्या ने बताया कि पीसीआर पर इलाके में फायरिंग की जानकारी मिली थी, सूचना पाकर एसएचओ भजनपुरा स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए, घायल अवस्था में मिले नाजिम पुत्र अयूब निवासी सुभाष मौहल्ला, विजय पार्क की गंभीर अवस्था मे गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया झह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक क्योंकि वारदात बेहद सनसनीखेज ढंग से अंजाम दी गई है, ऐसे में लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टॉफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आरोपियों। की तलाश में जुटी हुई हैं.

बताया जाता है कि हमलावरों ने करीब दस राउंड फौरिंग की, जिसमें से नाजिम को सात गोलियां लगी बताऐंज रही हैं. घटनास्थल पर दो गोलियां एक दुकान के शटर पर भी लगी हुई मिली हैं.जिस ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि हमलावर उसे मारने के इरादे से ही आये थे, और वारदात को चंद मिनटों में ही अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था नाजिम
सूत्रों के मुताबिक नाजिम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था, उसका न केवल फेसबुक पर एकाउंट था बल्कि उसनव टिक टॉक पर भी कई वीडियो शेयर की हुई थीं, इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी वह कई ग्रुप में एक्टिव रहता था.

नासिर के साथ खींचीं तस्वीर हुई वायरल
नाजिम की हत्या के बाद से ही उसके कई ऐसे फोटो मीडिया में आने लगे जो बेहद चौंकाने वाले थे, जैसे एक फोटो में तो वह गैंगस्टर नासिर के साथ तस्वीर खिंचवाता दिखाई दे रहा है जबकि कुछ तस्वीरों में नाजिम दुनाली और एक मे एसयूवी की छत पर खड़ा दिखाई दे रहा है. नासिर के साथ वाली फोटो सामने आते ही वायरल हो गई, और लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि हो न हो नाजिम का नासिर गैंग से कोई कनेक्शन था, और वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका भी जताई जाने लगी.


बताया जाता है कि वारदात में शामिल विक्की उर्फ मोहसिन हत्या की इस वारदात का मुख्य आरोपी है, दरअसल विक्की कुछ साल पहले भजनपुरा इलाके में हुए गैंगरेप के एक मामले में शामिल रहा है, जिस केस में उसे सजा भी हो गई थी, सूत्र बताते हैं कि कुछ समय पहले विक्की जमानत पर बाहर आया था, अपराधिक मामलों में शामिल रहा विक्की इस बार किसी बड़े अपराधी के साथ रहने के बजाए इलाके के ऐसे नौजवान लड़कों को अपने साथ रखने लगा जिनका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं था.






Conclusion:यमुनापार में लगातार हो रही जंघन्य वारदातों से इलाके का माहौल गरमाया हुआ है, आये दिन होने वाली फायरिंग की घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.पुलिस इस तरह से इलाके में होने वाली गैंगवार को भी इस वारदात से जुड़ा माना जा रहा है.

बाईट 1
कय्यूम
मृतक का भाई

बाईट 2
मृतक का रिश्तेदार

बाईट 3
मृतक की पत्नी

Last Updated : Sep 14, 2019, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.