ETV Bharat / city

ज्योति नगर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन, ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:35 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर सेंटर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया. जिसमें कई कंपनियों ने आकर युवाओं को रोजगार दिया. इस जॉब फेयर में 300 से ज्यादा ट्रेनिंग प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ईस्टन रेंज के ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने की.

Joint Commissioner Alok Kumar
ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार, Joint Commissioner Alok Kumar

नई दिल्ली: शुक्रवार को उत्तर पूर्वी जिले के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ज्योति नगर सेंटर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया. इस जॉब फेयर में न्यू उस्मानपुर सेंटर, वसंत कुंज, रोहिणी समेत चार सेंटरों से आये 320 ट्रेनिंग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.ज्योति नगर सेंटर में आयोजित जॉब फेयर कार्यक्रम की अध्यक्षता ईस्टन रेंज के ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने की. संचालन सेंटर मैनेजर नितिन ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेले में पहुंचे प्रतिभागियों से बातचीत की. उन्होंने बच्चों को रोजगार देने आई कंपनियों के अधिकारियों से भी जानकारी हासिल की.

ज्योति नगर सेंटर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन

ज्वाइंट कमिश्नर ने किया संबोधित

इस मौक पर ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आए सभी बच्चों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि किसी कारणवश अगर किसी को रोजगार नहीं मिलता है तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पुलिस की छवि ऐसी बनी हुई है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको यही दिखाई देता है कि पुलिस सख्त है उसके हाथ में डंडा है उसके हाथ में हथियार है लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस भी मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखकर समाज की बेहतरी के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि आज यह रोजगार मेले का आयोजन इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसके साथ साथ दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत बच्चों को 3 महीने की ट्रेनिंग देकर कुशल बना रही है ताकि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें.

रोजगार मेले में ये कंपनियां हुईं शामिल

ज्योति नगर स्थित प्रधानमंत्री कौशल युवा योजना के तहत मोजाइक स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बच्चों को बाकायदा तीन अलग-अलग स्ट्रीम में ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें ब्यूटीशियन मोबाइल रिपेयरिंग और डाटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग शामिल है. जॉब फेयर में शामिल कंपनियों में मुख्य रूप से आर माधव कंसलटेंट, रूफिम इंटरप्राइजेज, कार्ड एक्सपर्टाइज इंडिया, कण्ड्रम मैनेजमेंट सर्विस, टीमलीज, डील मनी, आर्म्स कंट्रोल, आइसों, बीपीओ, बिग ग्लोबल सर्विस पुखराज हर्बल जैसी कंपनियों ने प्लेसमेंट दिया.

Intro:प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा युवा नाम से शुरू की गई स्कीम में ट्रेनिंग पाने वाले प्रतिभागियों को आज नौकरी प्रदान करने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर सेंटर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, इस दौरान ज्योति नगर सेंटर के अलावा अन्य सेंट्रल से भी ट्रेंड बच्चे इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचे,जॉब फेयर में बीस कंपनियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध रोजगार की कमी से पनपता है, हम सबको मालूम है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की युवा स्कीम बहुत ही सार्थक पहल है, खासकर युवाओं को उनकी एनर्जी का सही इस्तेमाल करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग हासिल कर नौकरियां प्राप्त करें ताकि उनके भविष्य सुरक्षित हो सके


Body:उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में लगने वाले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ज्योति नगर सेंटर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया इस जॉब फेयर में ज्योति नगर के अलावा न्यू उस्मानपुर सेंटर, वसंत कुंज, रोहिणी समेत चार सेंटरों से आये 320 ट्रेनिंग पाए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस रोजगार मेले में शामिल दस कंपनियों के पदाधिकारी इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचे हुए थे सेंटर पर बाकायदा स्टॉल लगाकर व्यवस्था की गई थी, जहां दूसरी जगहों से आप पहुंचे प्रतिभागियों ने भी इंटरव्यू दिया इंटरव्यू देने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए और काफी बच्चों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए.

ज्योति नगर सेंटर में आयोजित जॉब फेयर कार्यक्रम की अध्यक्षता ईस्टन रेंज के ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने की तथा संचालन सेंटर मैनेजर नितिन ने किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेले में पहुंचे प्रतिभागियों से बातचीत की बल्कि उन्होंने बच्चों को रोजगार देने आई कंपनियों के अधिकारियों से भी जानकारी हासिल की.इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा की वह चाहते हैं कि यहां आए जय पर बच्चों को आज नौकरियां मिले और जिनको नहीं मिले वह भी निराश होने की जरूरत नहीं है उन्हें आगे भी प्रयास करते रहना चाहिए लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन होता रहता है. उन्होंने कहा कि आज पुलिस की छवि ऐसी बनी हुई है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको यही दिखाई देता है कि पुलिस सख्त है उसके हाथ में डंडा है उसके हाथ में हथियार है लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस भी मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखकर समाज की बेहतरी के लिए काम करती है आज यह रोजगार मेले का आयोजन इसी को ध्यान में रखते हुए किया है इसके साथ साथ दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत बच्चों को 3 महीने की ट्रेनिंग देकर कुशल बना रही है ताकि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपना और परिवार का नाम रोशन कर सकें.कार्यक्रम में डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, एडिशनल डीसीपी आरपी मीना, एसीपी, एसएचओ ज्योति नगर समेत सेंटर से जुड़े बहुत से लोग मौजूद रहे.

रोजगार मेले में यह कंपनियां हुई थी शामिल
ज्योति नगर स्थित प्रधानमंत्री कौशल युवा योजना के तहत मोजाइक स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बच्चों को बाकायदा तीन अलग-अलग स्ट्रीम में ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें ब्यूटीशियन मोबाइल रिपेयरिंग और डाटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग शामिल है जॉब फेयर में शामिल कंपनियों में मुख्य रूप से आर माधव कंसलटेंट, रूफिम इंटरप्राइजेज, कार्ड एक्सपर्टाइज इंडिया, कण्ड्रम मैनेजमेंट सर्विस, टीमलीज, डील मनी आर्म्स कंट्रोल आइसों बीपीओ बिग ग्लोबल सर्विस पुखराज हर्बल जैसी कंपनियों ने प्लेसमेंट दिया.


Conclusion:दिल्ली पुलिस पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री कौशल युवा योजना के तहत युवा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, इसके तहत उन इलाकों को मुख्य रूप से ध्यान में रखकर ऐसे बच्चों का चयन किया जाता है जो या तो अपनी पढ़ाई बीच मे छोड़ चुके होते हैं, या फिर परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते वह लोग आगे नहीं पढ़ पाते. ऐसे बच्चों को 3 महीने की ट्रेनिंग देने के बाद बाकायदा नौकरियां भी मुहैया कराई जाती हैं ताकि वह लोग अपने अपने और अपने परिवार का लालन पोषण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें.

बाईट 1
आलोक कुमार
ज्वॉइंट कमिश्नर, ईस्टर्न रेंज दिल्ली

बाईट 2
वेद प्रकाश सूर्या
डीसीपी, नार्थ ईस्ट दिल्ली

बाईट 3
नितिन गौतम
ज्योति नगर, सेंटर मैनेजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.