ETV Bharat / city

बुराड़ी के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक, पार्षदों और अधिकारियों की हुई बैठक

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:30 AM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में जाम की समस्या को लेकर दिल्ली विधानसभा समिति कक्ष में निगम पार्षद, एसडीएम, उपायुक्त एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में बुराड़ी विधायक संजीव झा ने एसडीएम, उपायुक्त एवं सभी निगम पार्षद ने मंत्रणा की.

traffic jam in burari delhi  burari civic issue in delhi  delhi nagar nigam  councilors and officials in burari  बुराड़ी में यातायात जाम  बुराड़ी में ट्रेफिक जाम की समस्या  दिल्ली का बुराड़ी इलाका
दिल्ली का बुराड़ी इलाका

नई दिल्ली : राजधानी के बुराड़ी इलाके में जाम लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है जिससे हर दिन घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. स्थानीय लोगों की शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को इस मसले पर दिल्ली विधानसभा समिति कक्ष में निगम पार्षद, एसडीएम, उपायुक्त एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

दिल्ली का बुराड़ी इलाका

स्थानीय लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने एसडीएम, उपायुक्त एवं सभी निगम पार्षद ने मंत्रणा की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नाईट कर्फ्यू की पहली रात सड़कों पर पसरा सन्नाटा, नियम तोड़ने वालों के काटे गये 2 हजार रुपये के चालान

इस दौरान विधायक संजीव झा ने बताया कि बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास बाहरी रिंग रोड़ से हिरनकी की ओर जाने वाले 100 फूटा रोड़ पर लगभग पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे स्थानीय लोगोंं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि बैठक में अलग-अलग विभागों से आएं अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा और ठोस ट्रैफिक प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, रिवेन्यू विभाग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज कोरोना 5 हजार के पार, 24 घंटे में हुए रिकॉर्ड 1 लाख टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.