ETV Bharat / city

नजफगढ़ : सुरखपुर गांव के पास मिली मांस से भरी कार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:04 PM IST

नजफगढ़ के सुरखपुर गांव के पास मांस से भरी एक कार की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगो के पीछा करने के बाद कार सवार दोनों लोग वहां से फरार हो गए. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कार को कब्ज़े में ले लिया और फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी.

surkhpur village najafgarh delhi  meat car found surkhpur village  crime in delhi  alleged car in surkhpur village  सुरखपुर गांव दिल्ली  बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस
सुरखपुर गांव नजफगढ़

नई दिल्ली : नजफगढ़ के सुरखपुर गांव से शुक्रवार सुबह मांस से भरी एक कार की गुजरने की सूचना पर कुछ स्थानीय लोगो के पीछा करने के बाद कार सवार दोनों लोग अपने साथी की बाइक पर बैठ कर फरार हो गए.

सुरखपुर गांव नजफगढ़

ये भी पढ़ें : बिंदापुर पुलिस ने बरामद किए चार मोबाइल फोन

घटना के मुताबिक नजफगढ़ के सुरखपुर गांव के पास कथित रूप से मांस ले जाने का पता लगने पर गांव वालों ने उनका पीछा कर तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने के एसएचओ जगतार सिंह टीम के साथ पहुंचे और कार को कब्ज़े में ले लिया और फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : विदेशी करेंसी की स्मगलिंग कर रही दो महिलाओं को कस्टम ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.