ETV Bharat / city

साउथ वेस्ट दिल्ली: डिवाइडर पर घासों की सफाई कर रहे हैं MCD कर्मचारी

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:45 PM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली में एमसीडी की महिला कर्मी डिवाइडर के बीच में उगी घासों को साफ कर उन्हें एक जगह इक्कठा कर रही है. वहां काम कर रही महिलाओं के अनुसार वह यह काम कई दिनों से कर रही है.

MCD is cleaning grass on dividers in South West Delhi
घासों की सफाई

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सड़कों पर पेड़ों की कटाई के बाद अब एमसीडी सड़कों के बीच में बने डिवाइडर पर उग रही अनावश्यक घासों की भी साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है. जिससे सड़कों की सुंदरता बनी रहे और उन घासों की खाद बनाकर पेड़ों में डाली जा सके.

डिवाइडर पर घासों की सफाई कर रही है MCD

वहीं एमसीडी की महिला कर्मी डिवाइडर के बीच में उगी घासों को साफ कर उन्हें एक जगह इक्कठा कर रही हैं. वहां काम कर रही महिलाओं के अनुसार वह यह काम कई दिनों से कर रही हैं.



रोजाना द्वारका की सड़कों पर होती है घासों की सफाई

उन्होंने बताया कि उनके सुपरवाइजर द्वारा रोज उन्हें विभिन्न सड़कों के डिवाइडर से घास हटाने ने लिए लगाया जाता है. इतना ही नहीं एमसीडी द्वारा डिवाइडर के बीच में लगाए गए पौधे की भी कटाई छटाईं की जा रही है, जिससे वह पौधे भी सुंदर लग सकें. आपको बता दें कि एमसीडी की तरफ से अनलॉक होने के बाद से द्वारका की सभी सड़कों का खास ध्यान रख रही है, जिससे लोगों को कोई दिक्कत ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.