ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम ने आने वाले कुछ महीनों में 9 पार्किंग साइट आरंभ करने की तरफ बढ़ाए कदम

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:01 PM IST

दिल्ली नगर निगम शहर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कर रहा है. नगर निगम आने वाले महीनों में 9 पार्किंगों का निर्माण कर लिया जाएगा, जो शहर के अलग-अलग जगहों पे स्थित है. दिल्ली में कई जगह मल्टी लेवल पार्किंग से लोगों को सड़क पे गाडी पार्क करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे ट्रैफिक जाम में भी काम आएगी. (new parking sites in delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम शहर में पार्किंग की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य कर रहा है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए निगम ने नई पार्किंग साइटों का निर्माण कार्य तेज कर दिया है, जो कि भीड़भाड़ वाली जगहों एवं व्यवसायिक स्थलों पर स्थित हैं. व्यस्त बाजारों में पार्किंग निर्माण से बेतरतीब पार्किंग के कारण लगने वाले यातायात जाम से छुटकारा मिलेगा. इससे समय एवं ईंधन की बचत होगी तथा निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. व्यस्त बाजारों में पार्किंग निर्माण से अधिक से अधिक खरीददारों को बिना ट्रैफिक जाम एवं पार्किंग की चिंता के इन बाजारों में पहुंचने से वहां चल रहे व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा. (MCD will make 9 parking sites in the coming few month)

दिल्ली नगर निगम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कर रहा है, जिनमें से आने वाले महीनों में 9 पार्किंगों का निर्माण कर लिया जाएगा. निजामुद्दीन बस्ती में 86 कारों की क्षमता वाली 6 मंजिला पजल पार्किंग लगभग अक्टूबर 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. 399 कारों की क्षमता वाली 9 मंजिला शटल पार्किंग एम ब्लॉक जी के -1 में लगभग जून 2023 तक पूरी कर ली जाएगी. अमर कॉलोनी लाजपत नगर स्थित 81 कारों की क्षमता वाली 6 मंजिला पजल पार्किंग का निर्माण लगभग दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.पंजाबी बाग श्मशान घाट स्थित 225 कारों की क्षमता वाली 6 मंजिला पजल पार्किंग का निर्माण लगभग अप्रैल 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सदर बाजार में पटरी व ट्रैफिक जाम के विरोध में व्यापारियों ने मार्केट बंद करने की दी चेतावनी

शिवा मार्केट प्रीतमपुरा स्थित 500 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण लगभग दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. गांधी मैदान चांदनी चौक स्थित 2338 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. कुतुब रोड स्थित 174 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग नवंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. निगमबोध घाट पर 95 कारों की क्षमता वाली स्टैक पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. फतेहपुरी स्थित 196 कारों की क्षमता वाली स्टैक पार्किंग का निर्माण लगभग अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

निगम अधिकारीयों ने कहा कि दिल्ली नगर निगम इन पार्किगों का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद आम जनता एवं व्यापारियों दोनो को काफी सुविधा होगी. निगम के इस कदम से यातायात सुगम होने के साथ साथ प्रदूषण में भी कमी आएगी. निगम शहर में पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कदम उठा रहा है तथा इन नई पार्किंग साइटों का परिचालन होने के पश्चात आम जनता को काफी लाभ होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.