ETV Bharat / city

MCD ने पार्कों के रख रखाव के लिए लॉन मूवर और हेज ट्रिमर खरीदी

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:00 PM IST

दिल्ली नगर निगम अपने पार्कों के रख रखाव और सौंदर्यीकरण के लिए 122 लॉन मूवर और 122 हेज ट्रिमर मशीनें ख़रीदी है. लॉन मूवर मशीन से पार्कों में बढ़ी हुई घास काे बेहद जल्दी और आसानी से काटा जा सकता है. हेज ट्रिमर एक बागवानी उपकरण है जिसका उपयोग हेजेज और झाड़ियों को काटने के लिए किया जाता है. MCD buys lawn mover and hedge trimmer

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के उद्यान विभाग ने अपने पार्कों, नर्सरी और हरित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों में बड़ी संख्या में मैकेनिकल उपकरणों का उपयोग करना शुरू कर दिया है. इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में पार्कों के बेहतर रख रखाव और सौंदर्यीकरण के लिए 122 लॉन मूवर और 122 हेज ट्रिमर मशीनें खरीदी है (MCD buys lawn mover and hedge trimmer).

उद्यान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा इन नवीनतम और उच्च गुणवत्ता वाली मशीनों की खरीद के लिए 1.75 करोड़ का फंड उपलब्ध कराया गया है. इन मशीनों के उपयोग से पार्कों में घास काटने, छंटाई और सौंदर्यीकरण सहित रख रखाव का कार्य सुगम और तीव्र होगा. उन्होंने कहा कि नई खरीदी गई मशीनों को ज़ोन के विभिन्न पार्कों में उपयोग के लिए वितरित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः पौधरोपण कार्यक्रम में सियासत, पोस्टर से CM केजरीवाल की फोटो गायब, LG ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि लॉन मूवर मशीन बहुत उपयोगी है, इसके द्वारा पार्कों में बढ़ी हुई घास बेहद जल्दी व आसानी से काटा जा सकता है. एक घास की सतह को एक समान ऊंचाई तक काटने के लिए एक या एक से अधिक घूमने वाले ब्लेड का उपयोग करने वाली मशीन है. हेज ट्रिमर एक बागवानी उपकरण है, जिसका उपयोग हेजेज और झाड़ियों को काटने के लिए किया जाता है. ट्रिमर मैनुअल या पावर्ड हो सकते हैं. मैनुअल ट्रिमर, जिसे हेज क्लिपर्स भी कहा जाता है, झाड़ियों के शीर्ष पर पहुंचने के लिए लंबे हैंडल वाले बड़े कतरनी होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.