ETV Bharat / city

MCD चुनाव की तैयारी : महिला आरक्षित हुई सीट ताे पत्नी के साथ नजर आने लगे 'नेताजी'

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 6:36 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर रोटेशन पॉलिसी की घाेषणा के बाद कई नेताओं का चुनावी समीकरण बिगड़ गया है. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि नेता अपनी सीट बचाने को लेकर मां, पत्नी और बहनों तक को मैदान में उतार सकते हैं. इस बीच मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल एक कार्यक्रम में पत्नी संध्या अग्रवाल के साथ नजर आये. यह पहला मौका था जब रोटेशन पॉलिसी के ऐलान के बाद श्याम सुंदर अग्रवाल अपनी पत्नी को लेकर लगातार दो कार्यक्रमों में पहुंचे. इसके बाद से ही लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल

नई दिल्लीः मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल रघुवरपुरा वार्ड से निगम पार्षद हैं. उनकी सीट रोटेशन (Rotation policy regarding Delhi Municipal Corporation elections) के तहत जनरल महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है. मंगलवार को आयोजित दो कार्यक्रमों में मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. पहला कार्यक्रम पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रीत विहार वार्ड की निगम पार्षद बबीता खन्ना की अध्यक्षता में प्रीत विहार में आयोजित की गयी थी.

इस कार्यक्रम में कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन बीजेपी नेता पवन शर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक ओपी शर्मा, शाहदरा बीजेपी जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा के अलावा कई बीजेपी पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इसके बाद श्याम सुंदर अग्रवाल, आईपी एक्सटेंशन वार्ड निगम पार्षद अपर्णा गोयल की अध्यक्षता में हुए सड़क के नामकरण कार्यक्रम में भी पत्नी (Mayor Shyam Sundar Agarwal appeared with wife at an event) के साथ पहुंचे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारी.

इसे भी पढ़ेंः MCD चुनाव: राेटेशन पॉलिसी की घाेषणा हाेते ही सियासी गणित गड़बड़ाया

इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. डॉ हर्षवर्धन ने इलाके की एक सड़क का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार हेमंत कुमार विश्नोई के नाम पर किया था. इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पवार, पूर्व मेयर निर्मल जैन, पूर्व स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, शाहदरा चेयरमैन हिमांशु पांडेय, बीजेपी शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा भी मौजूद थे.

Last Updated :Feb 10, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.