ETV Bharat / city

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के लिए मेयर ने की जॉइंट मीटिंग

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:42 AM IST

Mayor holds joint meeting to expedite campaign against encroachment
Mayor holds joint meeting to expedite campaign against encroachment

पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में अतिक्रमण व सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे पर रोक लगाने के अभियान में तेजी लाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जॉइंट मीटिंग की.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में अतिक्रमण व सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे पर रोक लगाने के अभियान में तेजी लाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जॉइंट मीटिंग की. इस बैठक में स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, नेता सदन सत्यपाल सिंह, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवेष शर्मा व शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष हिमांषी पाण्डे के साथ ही निगम के दोनों क्षेत्रीय उपायुक्त, मुख्य अभियन्ता, पूर्वी/उत्तर-पूर्वी/शाहदरा जिले के पुलिस अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

महापौर ने कहा कि दिल्ली अतिक्रमण की वजह से दिन-प्रतिदिन स्लम बनती जा रही है. जिसके कारण मुख्य सड़कों पर आए दिन जाम लगा रहता है. महापौर ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने व सड़कों को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. इसलिए सभी विभागों को मिल-जुलकर एक साथ काम करना है.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के लिए मेयर ने की जॉइंट मीटिंग

लैण्ड ऑनिंग एजेन्सी की पहल पर पुलिस विभाग को पर्याप्त बल उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि नियमानुसार एवं सुरक्षित तरीके से अतिक्रमण हटाया जा सके. अवैध कॉलोनियों में रहने वालों की जांच हो सके. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करके संबंधित थाने को सूचित कर दिया जाता है. अतिक्रमण हटाने के बाद दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसर की जिम्मेदारी बनती है कि उस स्थान पर फिर से अतिक्रमण न होने दे. हम सभी विभागों की अपनी ड्यूटी निष्पक्षता से निभाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : राजनीति के साथ बुलडोजर चलेगा तो अतिक्रमण साफ नहीं होगा : दिल्लीवासी
महापौर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण वाले स्थानों की सूची सहित इस विषय में किए गए सभी पत्र-व्यवहार की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं. लोक निर्माण विभाग के किन-किन जगहों पर अतिक्रमण हो रहा है और कहां-कहां पर कार्रवाई की जानी है. उसके लिए निगम के साथ सूचना साझा करें. नेता सदन सत्यपाल सिंह ने कहा कि जोन लेवल पर टीम बनाई जाए. जिसमें सभी संबंधित विभाग शामिल हों और पुलिस का पर्याप्त सहयोग मिले. महापौर ने कहा कि कार्रवाई में ‘‘पिक एंड चूज’’ की नीति नहीं होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.