ETV Bharat / city

सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर महापौर ने सेनेटरी गाइड को निलंबित करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:23 PM IST

raghuberpura
रघुवरपुरा वार्ड का निरीक्षण

मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने रघुवरपुरा वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर एक सेनेटरी गाइड को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. महापौर ने डेंगू, मलेरिया के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अभियान में नागरिकों से सहयोग की अपील की है.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली (Est Delhi) के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने रघुवरपुरा वार्ड (Raghuvarpura Ward) के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर एक सेनेटरी गाइड को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक सफाई निरीक्षक को चेतावनी पत्र जारी करने को कहा है.

महापौर ने वरिष्ठ निगम अधिकारियों के साथ रघुवरपुरा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई सुनिश्चित करना निगम का प्राथमिक कार्य है. निगम के अधिकतर पर्यावरण सहायक कड़ी मेहनत से पूर्वी दिल्ली को साफ रखते हैं, जबकि कुछ लोगों की लापरवाही से उनके काम पर भी पानी फिर जाता है.

निरीक्षण के दौरान महापौर ने मच्छर जनित बीमारियों को लेकर आम लोगों को जागरूक किया. महापौर ने खुद क्षेत्र में फॉगिंग कराई और नालियों में मच्छररोधी दवाई का छिड़काव कराया. महापौर ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का खतरा बढ़ रहा है. इसलिए अपने आसपास मच्छरों का प्रजनन न होने दें. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सघन अभियान चला रहा है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब पड़े सामानों, खाली बर्तनों, टायरों में पानी न जमा होने दें. क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है.

ये भी पढ़ें : कोरोना के बीच पैर पसारता डेंगू, जानें दिल्ली में कितने हुए डेंगू के मामले

ये भी पढ़ें : दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगे सीएम केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.