ETV Bharat / city

पोंजी स्कीम का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 12:27 PM IST

पोंजी स्कीम का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की आरोपी मास्टरमाइंड महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं को शिकार बनाकर इसने तीन करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था.

fraud under Ponzi scheme in delhi
fraud under Ponzi scheme in delhi

नई दिल्ली : दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस मल्टीलेवल मार्केटिंग में इंवेस्टमेंट्स पर हाई रिटर्न का झांसा देकर महिलाओं से तीन करोड़ 60 लाख की ठगी के मामले में फरार चल रही मुख्य महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पहचान बेबी जैन के रूप में हुई है. ये रोहिणी की रहने वाली है.

जॉइंट सीपी छाया शर्मा ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर 2019 को EOW पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता प्रोमिला जैन सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बेबी जैन और मनीष सिंह सहित अन्य आरोपियों ने MLM में इंवेस्टमेंट्स पर मंथली हाई इंटरेस्ट पे करने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए. कुछ समय बाद शिकायतकर्ताओं ने जब उनसे रिटर्न की मांग की तो उन्होंने न तो उन्हें इंटरेस्ट के पैसे दिए और न ही मूलधन वापस किया.

महिलाओं को शिकार बनाकर इसने तीन करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था.
महिलाओं को शिकार बनाकर इसने तीन करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था.

शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर डीसीपी EOW राजीव रंजन, एसीपी नगीन कौशिक की देखरेख में SI शिव देव सिंह, संजय और महिला कांस्टेबल नीलू की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया. जांच के दौरान पुलिस को इससे जुड़ी और भी शिकायतें मिलीं और उन्हें पता चला कि बिना किसी ऑथोरिटी के उन्होंने लोगों से पैसे लिए. इस तरह उन्होंने 41 शिकायतकर्ताओं से 3 करोड़ 60 लाख की ठगी को अंजाम दिया. आरोपियों ने भोली-भाली महिलाओं उनके सोशल ट्रेड वेब वर्क, ईपीसी वॉलेट, ऑरेंज ग्रुप, संपर्क फ़ूड बाजार, क्लिक ओ क्लिक सहित कमेटियों में इंवेस्टमेंट्स में हाई रिटर्न्स का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठे. इन सभी कंपनियों में से ज्यादातर अब बंद हो चुकी हैं.

आरोपियों ने पैम्फलेट्स, इवेंट्स और किटी पार्टी आयोजित कर महिलाओं को हाई इंटरेस्ट का लालच देकर उन से पैसों की ठगी की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बेबी जैन और उसके सहयोगी रोहिणी इलाके में कमेटी चलाते थे, जिसमें कुछ महीनों तक उन्होंने लोगों को पैसे भी दिए. उसके बाद उन्होंने इसे बंद कर महिलाओं को अपना शिकार बनाया. जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले में दिसंबर 2021 में सह आरोपी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी बेबी जैन अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार हरियाणा, राजस्थान और यूपी में छिप कर रह रही थी. लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत पुलिस ने आखिरकार इसे राजस्थान, दौसा के महवा से गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.