ETV Bharat / city

चना खरीदने की बात कर घर में घुसे बदमाश, सर्जिकल ब्लेड से की हत्या

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 5:25 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके के छज्जूपुर में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक कारोबारी को ब्लेड मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश की यह करतूत सीसीटीवी में हुए कैद हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

delhi crime news
दिल्ली में सर्जिकल ब्लेड से की हत्या

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक कारोबारी पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. खून से लथपथ होते ही कारोबारी फर्श पर गिर गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में कारोबारी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान भूरे खान के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश सहित कई दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, भूरे खान उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं स्थित बिसौली के रहने वाले थे. वह पिछले कई वर्ष से छज्जूपुर में किराये के घर में रहे थे. उनका मूंगफली और चने का काम था. परिवार में पत्नी फरजाना के अलावा दो बेटे व दो बेटियां हैं. भूरे खान के भतीजे शाहरूख ने बताया कि उनके चाचा सोमवार को 11 बजे अपने घर पर थे, उसी दौरान दो अंजान युवक नकाब लगाए घर में घुस गए और कहने लगे कि उन्हें चना खरीदना हैं. इसपर उनके चाचा ने कहा कि यहां से चना नहीं मिल पाएंगे, घर के बाहर उनके कर्मचारी ठेली लगाए हुए है. वहां से जाकर खरीद लो.

दिल्ली में सर्जिकल ब्लेड से की हत्या

ये भी पढ़ें : शराब के नशे में पत्नी की जान लेने की कोशिश, दुपट्टा से घोंटा गला

भूरे खान जैसे ही घर के बाहर जाने लगे. तभी दोनों बदमाशों ने उनकी गर्दन पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. खून से लथपथ होते ही वह फर्श पर गिर गए, वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल हालत में कारोबारी को उनके कर्मचारियों ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.