ETV Bharat / city

दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर फिर से लगेगा जुर्माना, स्कूल नहीं होंगे बंद

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 1:01 PM IST

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मास्क की वापसी हो गई है. बुधवार को हुई डीडीएम की बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

delhi update news
उपराज्यपाल अनिल बैजल

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. डीडीएमए की बैठक में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब फिर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बंद नहीं होंगे.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मास्क अनिवार्यता, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का फाइन लगाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक टेस्टिंग को अधिक से अधिक करने और जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना है. जानकारी के मुताबिक स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. विशेषज्ञ से बात कर स्कूलों के लिए एसओपी जारी किया जाएगा. इसके अलावा इस बैठक में कहा गया कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतनी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना केस 500 के पार, लेकिन राहत अस्पतालों में 0.1 फीसद भी मरीज नहीं

डीडीएमए की इस महत्वपूर्ण बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और स्वास्थ्य विभाग के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 4.42 फ़ीसदी दर्ज की गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 1947 पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.