ETV Bharat / city

ठंड का प्रकोप जारी लोगों को नहीं मिल रही है राहत, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:43 PM IST

दिल्ली में धुंध व कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

many train delay due to dense fog in delhi
many train delay due to dense fog in delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहने का अनुमान है. हालांकि सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया, पालम का 9.4 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड का 8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में कुछ सुधार हो सकती है.

यह ट्रेनें कोहरे के कारण हुईं लेट-

12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस
12367 भागलपुर आनंद विहार
02563 सहरसा नई दिल्ली स्पेशल
12405 भुसावल निजामुद्दीन
11841 खजराहो कुरुक्षेत्र
18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस
14207 प्रतापगढ़ दिल्ली
12429 लखनऊ नई दिल्ली मेल
12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार
22414 गाजीपुर आनंद विहार
12121 जबलपुर निजामुद्दीन

उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे ने रेल सेवाओं पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रोजाना कई सुपर फास्ट ट्रेने और प्रीमियम ट्रेनों दो से तीन घण्टे देरी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही है. पिछले दिन भी उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली ट्रेनें पहले ही देरी से चल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.