मुंडका अग्निकांड के दौरान कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई अपनी जान

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:04 AM IST

MUNDKA FIRE

मुंडका अग्निकांड के दौरान कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई अपनी जान बचाकर अस्पताल पहुंचे. लोगों का दावा है कि कॉल करने के कई घंटे बाद राहत बचाव दल पहुंचा.

नई दिल्ली: मुंडका हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई है. संजय गांधी अस्पताल में भी ऐसे ही एक शख्स को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसने मुंडका हादसे के दौरान उस बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई थी.

बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाने वाले सख्स का दावा है कि कॉल करने के काफी देर बाद तक मदद नहीं मिली, जिसकी वजह से जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूद गया, नीचे गिरने के बाद जब एंबुलेंस आई तो अस्पताल पहुंचाया गया. दमकल अधिकारियों ने भी इस बात की जानकारी दी कि जब वह मौके पर पहुंचे तो कई लोग ऐसे थे जो बिल्डिंग से कूदकर बाहर आ गए थे, जिसमें वह घायल भी हुए और घायलों को एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया.

मुंडका अग्निकांड में घायल व्यक्ति

बता दें कि इस हादसे में अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. दमकल कर्मी अभी भी पानी का छिड़काव कर रहे हैं, जिससे पूरी बिल्डिंग मैं कूलिंग का काम खत्म हो सके उसके बाद सर्च ऑपरेशन का भी काम किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.