ETV Bharat / city

EDPL देखने पहुंचे मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर की प्रशंसा की

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 12:31 PM IST

सूरजमल विहार के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग आयोजित किया गया है. यह मैच देखने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तारीफ की.

Manoj Tiwari reached to see edpl at Yamuna Sports Complex in delhi
Manoj Tiwari reached to see edpl at Yamuna Sports Complex in delhi

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से सूरजमल विहार के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित ईस्ट दिल्ली प्रीमीयर लीग का मैच देखने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे.

इस मौके पर ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) के पदाधिकारियों ने मनोज तिवारी का स्वागत किया. साथ ही मनोज तिवारी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. त्रिलोकपुरी और पटपड़गंज के बीच हुई भिड़ंत में पटपड़गंज की जीत के बाद मनोज तिवारी भी दर्शकों के साथ क्रिकेट में हाथ आजमाते नजर आए.

EDPL देखने पहुंचे मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर की प्रशंसा की

यह भी पढ़ें:- पूर्वी दिल्ली के सभी बच्चों को EDPL में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका- गौतम गंभीर

इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड तैयार कर उसमें ईडीपीएल का आयोजन कर सराहनीय काम किया है. अब यमुनापार के खिलाड़ियों को फिरोजशाह कोटला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब उन्हें यमुनापार में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम मिल गया है.

बता दें कि मनोज तिवारी को भी क्रिकेट में काफी रूचि है. उनकी तरफ से उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड की टीम बनाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.