ETV Bharat / city

वसंत कुंज के पार्षद मनोज महलावत ने झुग्गी बस्ती में मनाया रक्षाबंधन

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 4:34 PM IST

रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. यह त्योहार हर साल श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. बहन भाई के इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है. इसी परम्परा को निभाते हुए वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत रजोकरीडेरा ने झुग्गी बस्ती की छोटी बच्चियों और महिलाओं से राखी बंधवायी और उन्हें उपहार में पैसे और चॉकलेट भेंट किया.

Manoj Mahlawat celebrated Rakshabandhan in slum area
झुग्गी बस्ती मनाया रक्षाबंधन

नई दिल्ली : वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने रजोकरीडेरा झुग्गी बस्ती के दर्जनों बच्चियों और महिलाओं के बीच राखी का त्योहार मनाया और उन्हें उपहार में पैसे भी भेंट दिए.

भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पूरा देश धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई के लिए सुबह से व्रत रखती है और फिर नहाने के बाद पूजा की थाली सजाई जाती है. पूजा की थाली में टिका, चावल, राखी, दीया, मिठाई और कुछ ताजा फूल रखे जाते हैं. फिर बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इसी परम्परा को निभाते हुए वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत आज रजोकरीडेरा के झुग्गी बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर दर्जनों महिलाओं से राखी बंधवायी. सभी ने पार्षद को तिलक लगाया, मिठाई भी खिलाई और राखी बांधी, बदले में पार्षद मनोज महलावत ने सभी को पैसे और चॉकलेट उपहार में भेंट किए.

झुग्गी बस्ती मनाया रक्षाबंधन


इस दौरान पार्षद मनोज महलावत ने कहा कि यहां के लोगों से उन्हें बहुत प्यार है. इसलिये वह हर त्योहार को इन लोगों के साथ मनाते हैं. खासकर राखी का त्योहार तो इन लोगों के साथ मनाना बहुत ही अच्छा लगता है. पार्षद ने सभी बहनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और भगवान से प्रार्थना की कि इस कोरोना महामारी से निजात दिलाएं, जिससे फिर से स्कूल खुले और सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें.

यह भी पढ़ें:- रजोकरी जंगलों में रहने वाली महिलाओं को पार्षद ने बांटा राशन, मास्क और सैनिटाइजर


बता दें, डेराबस्सी राजगीर के जंगल में बसा हुआ है, जहां सैकड़ों मजदूर परिवार रहते हैं. लॉकडाउन के समय में पार्षद यहां अक्सर आते थे और लोगों की मदद करते थे. बराबर आने-जाने के कारण यहां के बच्चों से ज्यादा लगाव हो गया था. आज उन्होंने यहां के बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी सलामती के लिए शुभकामनाएं दीं और जब पार्षद ने उन्हें पैसे और उपहार दिए तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई.

यह भी पढ़ें:- वसंत कुंज पार्षद करवा रहे इलाकों में सैनिटाइजेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.