हार के बाद भी DSGMC में रहेंगे सिरसा, जानें क्या है वजह?

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:06 PM IST

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा ()

दिल्ली में बुधवार को घोषित हुए दिल्ली शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक चुनाव में अप्रत्याशित तौर पर मनजिंदर सिंह सिरसा को हार का सामना करना पड़ा. उनको पंजाबी बाग सीट से हार का मुंह देखना पड़ा. उनको सरदार हरविंदर सिंह सरना ने 500 से ज्यादा वोटों से हराया. इसके बावजूद सिरसा कमेटी में बने रहेंगे.

नई दिल्ली : पंजाबी बाग सीट से शिरोमणी अकाली दल बादल के मनजिंदर सिंह सिरसा शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के सरदार हरविंदर सिंह सरना से चुनाव हार गये हैं. हालांकि, मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव हारने के बाद भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में बने रहेंगे.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने, उन्हें नॉमिनेट करने का एलान किया है. बादल ने जीत का श्रेय भी मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका को ही दिया है. बता दें कि बुधवार को घोषित हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के परिणाम में बड़ा उलटफेर हुआ. अप्रत्याशित तौर पर पंजाबी बाग वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी सरदार हरविंदर सिंह सरना ने 500 से ज्यादा वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें-DSGMC Election Result : जीत के बाद बोले सरना- संगत ने बादलों को किया रिजेक्ट

वहीं, रानी बाग से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के बलदेव सिंह 200 वोट से जीते. मॉडल टाउन से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सी ने 800 से ज्यादा वोट से जीत हासिल की. इसके अलावा सफदरजंग एनक्लेव से जागो पार्टी के सतनाम सिंह 52 वोटों से चुनाव जीते हैं. फतेह नगर, शिव नगर, गुरु नानकपुरा, तिलक विहार में अकाली दल बादल ने जीत हासिल की है. वहीं, हरि नगर कार, विकासपुरी, संतगढ़ और जनकपुरी में अकाली दल दिल्ली की जीत हुई है.

ये भी पढ़ें-DSGMC अध्यक्ष सिरसा की केंद्र सरकार से मांग: CAA की कटऑफ 2014 से बढ़ाकर 2021 की जाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.