ETV Bharat / city

सिरसा का आरोप, बग्गा को पकड़ने आए DSP का ड्रग तस्करों से है लिंक

author img

By

Published : May 7, 2022, 4:30 PM IST

सिरसा ने कहा कि तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दागी डीएसपी कुलजिंदर सिंह को भेजा गया. इस पुलिस अधिकारी का ड्रग तस्करों से लिंक है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये कुलजिंदर सिंह वो डीएसपी है, जो पंजाब में RDX लेकर आ रहा था, जो 700 करोड़ की ड्रग तस्करी में सरबजीत सिंह का साथी है. जिसके ऊपर चार राज्यों में ड्रग केस में मुकदमे चल रहे हों, वो सरबजीत सिंह जो आज-कल पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है.

manjinder-singh-sirsa-reaction-on-punjab-dsp
manjinder-singh-sirsa-reaction-on-punjab-dsp

नई दिल्ली : प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा के मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाये हैं. सिरसा ने कहा कि तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दागी डीएसपी कुलजिंदर सिंह को भेजा गया. इस पुलिस अधिकारी का ड्रग तस्करों से लिंक है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये कुलजिंदर सिंह वो डीएसपी है, जो पंजाब में RDX लेकर आ रहा था, जो 700 करोड़ की ड्रग तस्करी में सरबजीत सिंह का साथी है, जिसके ऊपर चार राज्यों में ड्रग केस में मुकदमे चल रहे हों, वो सरबजीत सिंह जो आज-कल पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. बजाय इसके कि सीएम भगवंत मान इसको जेल में डाल देते. 700 करोड़ रुपये के ड्रग केस के आरोपी सरबजीत सिंह के कहने पर डीएसपी कुलजिंदर को लगवाया है.


मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जिन माताओं के बच्चे नशे के कारण मारे गए, उनकी तरफ से पूछता हूं कि 700 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी के आरोपी सरबजीत से आपका क्या लेना-देना है. कहीं न कहीं डीएसपी ने अब जो नाम बदले हैं, इस नाम के बदलने के खेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं.

सिरसा ने केजरीवाल पर भी लगाए आरोप.

इतना ही नहीं सिरसा ने डीएसपी के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल पर नशा कारोबारी के साथ-साथ आतंकियों के साथ रिश्ते होने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डीएसपी कुलविंदर सिंह का नाम पहले था और तब यह नौकरी से बर्खास्त भी किए गए थे. उन्होंने कहा कि इनके संबंध ड्रग माफियाओं के साथ रहे हैं. उन्होंने डीएसपी के पंजाब के जेल में बंद ड्रग माफिया सरबजीत के साथ रिश्ते होने का भी आरोप लगाया है. अब उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि वह बताएं कि यह आखिर रिश्ता क्या कहलाता है कौन सा रिश्ता है इस रिश्ते का नाम क्या है? मनजिंदर सिंह सिरसा ने साफ तौर पर कहा कि यह बेहद ही गंभीर आरोप है और तेजेंद्र सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर उसी डिटेंशन सेंटर में ले जाना था जहां ड्रग माफिया सरबजीत बंद है.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं केजरीवाल', बेटे की गिरफ्तारी पर भड़कीं तेजिंदर बग्गा की मां

ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga Exclusive : पंजाब पुलिस ने मेरे और मेरे पिता के साथ की मारपीट, नहीं दिखाए गिरफ्तारी के पेपर

ये भी पढ़ें- Bagga Return: दिनभर चला हाईप्रोफाइल ड्रामा, 17 पॉइंट्स में जानिए कब-कैसे-क्या हुआ...

ये भी पढ़ें- Tejinder Bagga arrest case: पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में मंगलवार को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.