ETV Bharat / city

दिल्ली NCR के स्कूलों में 72 घंटे में 35 कोरोना संक्रमित, सिसोदिया बोले जल्द जारी होगी SOP

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 6:32 PM IST

बीते 72 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्कूलों में कुल मामलों की संख्या अब 35 पहुंच गई है. वहीं इसमें नोएडा में 27 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गाज़ियाबाद के स्कूलों में 8 केस सामने आए हैं. बढ़ते कोरोना के केस के बीच स्कूल बंद किए जा रहे हैं. स्कूलों में फिर से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई का रुख अख्तियार करने की बात सामने आ रही है.

manish sisodia press conference on increasing corona cases in delhi schools
manish sisodia press conference on increasing corona cases in delhi schools

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद-नोएडा के बाद दिल्ली के स्कूलों में अब कोविड-19 के मामलों ने दस्तक दे दी है. स्कूलों में आ रहे कोरोना के मामलों के लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है. यह पता लगाना बाकी है कि यह पुराना वैरिएंट है या नया वेरिएंट. यह सब कुछ जिनोम सीक्वेंसिंग से ही पता चलेगा.

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के चार-पांच स्कूलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. दिल्ली-NCR में 72 घंटे के अंदर 35 मामले सामने आए हैं, जिसमें बुधवार को गाज़ियाबाद और नोएडा के स्कूलों में 12 केस सामने आए हैं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में आ रहे कोरोना मामलों को लेकर नजर बनाए हुए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि कहीं भी स्कूल में केस आता है तो नजर रखें और अगले 4 दिन छुट्टी के दौरान स्कूल के लिए एक SOP तैयार करें. उन्होंने कहा कि SOP अगले एक-दो दिन के अंदर शिक्षा विभाग जारी कर देगा. साथ ही कहा कि 4-5 स्कूलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. जहां पर कहीं शिक्षक कोविड-19 का शिकार हुए हैं तो कहीं पर छात्र कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है स्थिति नियंत्रण में है.

सिसोदिया बोले जल्द जारी होगी SOP
बीते 72 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्कूलों में कुल मामलों की संख्या अब 35 पहुंच गई है. वहीं इसमें नोएडा में 27 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गाज़ियाबाद के स्कूलों में 8 केस सामने आए हैं. बढ़ते कोरोना के केस के बीच स्कूल बंद किए जा रहे हैं. स्कूलों में फिर से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई का रुख अख्तियार करने की बात सामने आ रही है. साथ ही बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों सख्ती से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है, जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान राहत की बात है अगले चार दिन के लिए स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 299 मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 2.49 फ़ीसदी दर्ज की गई है.
Last Updated :Apr 14, 2022, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.