ETV Bharat / city

एमबी रोड पर खुला सीवर लाइन का मेन होल, हादसों को दे रहा दावत

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 5:14 PM IST

दिल्ली के व्यस्तम सड़कों में से एक एमबी रोड पर सीवर लाइन का ढक्कन खुला हुआ है. जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. सीवर की लाइन काफी गहरी है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

manhole of sewage
सीवर लाइन का मेन होल

नई दिल्ली : संगम विहार बत्रा हॉस्पिटल के पास सीवर लाइन में गड़बड़ी की वजह से मेन होल खुल गया, जिसकी वजह से सड़क पर जमा पानी सीवर में जाने लगा. सीवर का ढक्कन खुला होने से किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. उसके चारों तरफ किसी तरह की चेतावनी का भी संकेत नहीं दिया गया है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग सतर्क हो सकें.



हैरानी की बात यह कि व्यस्त सड़क पर खुले मेन होल को ढ़कने की कोशिश भी नहीं की गई है और न ही वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए कोई चेतावनी का संकेत लगाया गया है. सीवर की लाइन काफी गहरी है. इसमें अगर कोई गिर जाए तो उसकी मौत निश्चित है.

सीवर लाइन का मेन होल खुला



खुले सीवर के रास्ते में जाने वाला एक बाइक सवार ने बताया कि सीवर का मेन लाइन का ढक्कन बारिश की तेज करंट में खुल गया है. महरौली और बदरपुर को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. यहां लोगों का हमेशा आना जाना होता है. अगर गलती से भी कोई इसमें गिर जाए तो उसका क्या होगा इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें : रतिया मार्ग पर खुले नाले में अबतक चार बच्चे गिर चुके हैं फिर जिम्मेदार बने हैं अनजान



अच्छी बात यह है कि कुछ लोग खुली सीवर लाइन से थोड़ी दूर हटकर इस रास्ते में आने वाले लोगों को आगाह कर रहे हैं. उन्हें इधर से गुजरने से मना कर रहे हैं. खुले सीवर लाइन की निगरानी कर रहे लोगों में से ही एक व्यक्ति ने बताया कि सीवर के ढ़क्कन को जानबूझकर खोला गया है ताकि सड़क पर जमा बारिश का पानी सीवर में चला जाए और रास्ता जल्दी खुल जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.