ETV Bharat / city

राजपार्क: सुल्तानपुरी में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 11:26 AM IST

देश की राजधानी अब अपराधों की भी राजधानी बनती जा रही है. यहां हत्या और हत्या की कोशिश जैसे रोज की घटनाएं हो गई हैं. दिल्ली के किसी न किसी इलाके से ऐसी वारदातों की सूचनाएं लगातार आ रही हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उभर कर आता है कि आखिर दिल्ली में लोग खुद को कितना महफूज करते है.

man was stabbed to death at sultanpuri in delhi
अपराधों की भी राजधानी बनती जा रही दिल्ली

नई दिल्ली: देश की राजधानी अब अपराधों की भी राजधानी बनती जा रही है. यहां हत्या और हत्या की कोशिश जैसे रोज की घटनाएं हो गई हैं. ताजा मामला राज पार्क थाना इलाके के सुल्तानपुरी इलाके का है. यहां सरेआम बीच सड़क पर अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी. लूटपाट के इरादे से हत्या की प्रबल आशंका बताई जा रही है.

सबसे बड़ी बात यह है कि यह हत्या पुलिस पिकेट से महज चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल राजपार्क थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि जब पुलिस पिकेट के करीब बदमाश हत्या को अंजाम दे रहे हैं तो इससे आम जनता दिल्ली में कितना महफूज है. साथ ही यह वारदात दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.

अपराधों की भी राजधानी बनती जा रही दिल्ली.

अधेड़ उम्र के व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या

मृतक का नाम रविंदर बिष्ट है. वह नांगलोई इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. चश्मदीद ने बताया कि वो शुक्रवार रात जलेबी चोक से गुजर रहा था तभी देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा है और भीड़ खड़ी है. वहीं कुछ लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल ले पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें : Noida: पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार की साइकिल हुई चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उनके बड़े भाई रविंदर मंगोलपुरी स्थित फेक्ट्री से काम कर अपने घर लौट रहे थे. सुलतानपुरी के जलेबी चोक पर किसी ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी. लेकिन उन्हें ये समझ नही आ रहा है कि आखिर किसी ने भी रविंदर की हत्या क्यों की. जिसके जवाब के लिए मृतक परिवार बीती देर रात तक राजपार्क थाने में बैठा रहा. फिलहाल इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.


बीते दो दिनों में राजधानी के इन इलाकों में हुईं आपराधिक घटनाएं-

पति ने रेत डाला पत्नी का गला

यमुनापार के न्यू उस्मानपुर थाना इलाके में लगने वाले ब्रह्मपुरी में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय पत्नी का गला चाकू से काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं सास को बचाने के लिए आई बेटे की बहू को भी इसमें चाकू मारकर घायल कर दिया. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची, पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. मृतका की पहचान जैनब (70 साल) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी अब्दुल हकीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

ख्याला थाना इलाके के रघुबीर नगर में भी दिन दहाड़े युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां मृतक प्रॉपर्टी डीलर था और अपने ऑफिस में अकेला बैठा था. दिन में 12 बजे के करीब दो बाइक पर छह लड़के आए और दफ्तर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां चला दीं. उन्हें बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को इस घटना की जानकारी अस्पताल से मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : ROHINI: अज्ञात हमलावरों ने दुकानदार पर चलाई गोली

लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत

वहीं, लड़की के प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने बेटी और उसके पति को गुरुवार देर रात गोली मार दी. आरोपी परिजन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामला द्वारका का है. इस घटना की सूचना द्वारका सेक्टर -23 थाना पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है, हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घायल किरण की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.