मुखर्जी नगर में पैसे मांगने पर शख्स को मिली मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
Updated on: May 9, 2022, 9:41 PM IST

मुखर्जी नगर में पैसे मांगने पर शख्स को मिली मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
Updated on: May 9, 2022, 9:41 PM IST
पैसों के लेनदेन के चलते दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी.
नई दिल्ली : नार्थवेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पैसों के लेनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक का नाम प्रवीण लंबा (44 साल) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार का आरोप है कि गमले और पत्थर से पीटकर हत्या की गई. परिवार का आरोप है कि दो आरोपियों में से एक ने पुलिस थाने में सरेंडर किया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. वहीं अब मृतक प्रवीण लंबा के परिजनों ने घटना के बाद मुखर्जी नगर इलाके में परमानंद चौक पर डेडबॉडी रखकर जाम लगाया और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रोष जताया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक की पत्नी ने बताया कि वह सुबह अपने घर में थी और उन्हें जानकारी मिली कि परमानंद चौक के पास उनके पति प्रवीण लांबा का रवि मल्होत्रा और राहुल मल्होत्रा के साथ झगड़ा हुआ है, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. परिवार के लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर भटकते रहे. लेकिन इलाज नहीं हुआ. ज्यादा खून बहने की वजह से उनकी मौत हो गई. वह केबल ऑपरेटर के पास काम करते थे और उनका मल्होत्रा परिवार से मोटी रकम का लेनदेन था. इसके चलते उनकी आज सुबह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें : साली के साथ रहने लगा जीजा तो साले ने कर दी हत्या
अब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार इंसाफ की गुहार पुलिस से लगा रहा है. उनके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है. बुजुर्ग पिता भी असहाय और बीमार हैं. मृतक की बहन ने बताया कि उन्हें भी जानकारी मिली और वे तुरंत परमानंद कॉलोनी पहुंची. देखा कि घर के हालात पूरी तरह बदल चुके थे. घर का हर शख्स रो-रोकर पागल था. जानकारी मिली कि उनके भाई प्रवीण का इलाके में ही किसी मल्होत्रा से पैसा का लेन देन था, जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई.
