ETV Bharat / city

ब्लैक फंगस की दवा दिलाने के नाम चीटिंग करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : May 23, 2021, 8:24 PM IST

man arrested for cheating in the name of providing medicine for black fungus
man arrested

शाहदरा थाना पुलिस ने ब्लैक फंगस की दवा दिलाने के नाम पर चीटिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पेशे से ड्राइवर है.

नई दिल्ली: ब्लैक फंगस की दवा दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक युवक को शाहादरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

शहादरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार शर्मा के तौर पर हुई है. प्रशांत कुमार दिल्ली से सटे गाजियाबाद का रहने वाला है. शनिवार को शाहदरा थाना में विनीत जैन नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके साले निशांत जैन को ब्लैक फंगस हो गया है. वह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं.

अस्पताल के डॉक्टर ने ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल Liposomal Amphotericin B. एम्फोटेरेसिन बी नाम का दवा लाने के लिए कहा. कई मेडिकल स्टोर पर जब यह दवा नहीं मिली, तब उन्हें व्हाट्सएप पर आए एक नंबर पर संपर्क किया. जिसमें दवा दिलाने का दावा किया जा रहा था. दवा के लिए 3000 रुपये ऑनलाइन मांगे गये. उन्होंने 3000 ट्रांसफर कर दिये, लेकिन उन्हें दवा नहीं मिली. मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई, टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस प्रशांत कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि प्रशांत कुमार पेशे से ड्राइवर है. कोरोना महामारी में लोगों के साथ उसने चीटिंग करना शुरू किया. फिलहाल पुलिस फिर से पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.