ETV Bharat / city

Delhi Assembly Budget Session: जनता के लिए क्या कुछ है खास, जानें उपराज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें...

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:22 PM IST

उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई. उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कई प्रमुख बातें कही है, आइये जानते हैं कि यह बजट सत्र दिल्ली की जनता के लिए क्या ले कर आ रहा है.

Delhi Assembly Budget Session
Delhi Assembly Budget Session

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र इस बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. यह बजट सत्र 29 मार्च तक चलेगा. उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कई प्रमुख और मुख्य मद्दों का जिक्र किया. बता दें कि विपक्षी भाजपा विधायकों ने दिल्ली के कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरने की योजना बनाई है, जिसके चलते यह बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है.

जनता के लिए क्या कुछ है खास

उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण की प्रमुख बातें:

शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी मुख्य बातें:

  • मेरी सरकार दिल्ली के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
  • 2020-21 के दौरान कोरोना महामारी से आर्थिक विकास बाधित हुआ.
  • 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी 9,23,967 करोड़ दर्ज हुई, इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
  • महामारी के बावजूद सरकारी स्कूलों में 10वीं 12वीं का परिणाम बेहतर रहा है.
  • सरकारी स्कूलों के 496 बच्चों ने नीट में 344 ने आईआईटी जेईई में सफलता प्राप्त की. दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा मिलनी चाहिए.
  • स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत की गई है.
  • एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत बिजनेस ब्लास्टर की शुरुआत की गई है.
  • सभी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत बच्चों में देशप्रेम जगाने के उद्देश्य से की गई है.
  • 9वीं से 12वीं के बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए मेंटॉर कार्यक्रम की शुरुआत हुई है.
  • टीचर्स यूनिवर्सिटी के लिए बिल पारित हो चुका है.
  • अनुसंधान और विकास के लिए शैक्षणिक संस्थानों को समान अनुदान मिल रहा है.
  • कम आयु के संसाधन हीन बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने का निर्णय हुआ है.

स्वास्थ्य से जुड़े मुख्य बातें:

  • जन स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को फ्री दवाई दी जा रही है.
  • महामारी में केंद्र के साथ मिलकर काम किया गया है.
  • 18+ की 90 फीसदी आबादी को टिका लग चुका है.
  • मेडिकल ऑक्सीजन पॉलिसी को अनुसूचित किया गया है.
  • हेल्थ केयर सिस्टम में सुधार के लिए काम हो रहा है.
  • सभी नागरिकों को क्यूआर कोड आधारित कार्ड दिया जाएगा.
  • कोरोना के दौरान जान गंवाने वालों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना आर्थिक सहायता योजना चल रही है.
  • 20 स्कूलों में स्कूल स्वास्थ्य क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट पर खोला गया है.

जनकल्याणकारी योजना से जुड़े मुख्य बिंदु:

  • संसाधनों की कमी के बावजूद किसी भी जनकल्याणकारी योजना में कटौती नहीं की गई है.
  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत यूपीएससी, एसएससी आदि की तैयारी कराई जा रही है.
  • गरीबों की बेटियों की शादी के लिए 30 हजार की अनुदान राशि दी जाती है.
  • दिव्यांग जनों को 2500 प्रति महीने पेंशन दिया जा रहा है.
  • झुग्गियों वालों के लिए 784 बहुमंजिला घरों के निर्माण का कार्य जारी है.
  • बेघरों के लिए 195 शेल्टर्स का संचालन DUSIB कर रहा है.
  • दिल्ली सरकार ने वन नेशन वन राशन योजना को क्रियान्वित किया है.
  • PDS लाभार्थियों के लिए ई पॉस की व्यवस्था की गई है.
  • मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा है.
  • जल बोर्ड 15 हजार किमी पाइपलाइन के जरिए 945 MGD पानी की आपूर्ति कर रहा है.
  • 1200 टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई हो रहा है.
  • यमुना की सफाई के लिए इंटरसेप्टर प्रोजेक्ट का काम पूरा होने वाला है.
  • दिल्ली सोलर पैलिसी अधिसूचित की गई गई.
  • सरकारी इमारतों के जरिए 241 MGD सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है.
  • DMRC ने ई बसों की खरीद की प्रकिया शुरू की है
  • 25 बसें 10 रूटों पर चल रहीं हैं 75 बसें आनी है.
  • चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का काम पूरा हो चुका है.
  • महारानी बाग अंडरपास का काम पूरा होने वाला है.
  • बाबा खड़ग सिंह रोड पर स्मॉग टावर लगाया गया है.
  • विंटर एक्शन प्लान में धूल नियंत्रण, खुले में आग जलाने से रोकने आदि पर नियंत्रण किया गया है.
  • 100 प्रमुख चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
  • युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चलाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.