ETV Bharat / city

झुग्गियों के चर्च में महिपाल गौतम ने मनाया क्रिसमस, बच्चों को बांटे उपहार

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए चर्च में कोरोना गाइडलाइन के तहत क्रिसमस पर्व मनाया गया. वहीं, क्लस्टर एरिया में पहुंचकर समाजसेवी महिपाल गौतम ने क्रिसमस का पर्व मनाया.

church of slums in delhi
झुग्गियों के चर्च में क्रिसमस

नई दिल्ली : देश भर में क्रिसमस का पर्व कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाया गया. आरकेपुरम के सोनिया गांधी कैंप स्थित चर्च में समाजसेवी महिपाल गौतम ने बच्चों के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया और जीसस को याद किया. इस मौके पर महिपाल गौतम ने सभी को मास्क वितरण किए और बच्चों को चॉकलेट बांटे. उन्होंने जीसस को याद करते हुए यह प्रार्थना की कि जल्द से देश से कोरोना और ओमीक्रोन जैसी महामारी खत्म हो जाये.

महिपाल गौतम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यहां झुग्गियों मे आकर इन बच्चों के साथ छोटी सी चर्च में क्रिसमस का त्योहार मनाना बहुत अच्छा लगता है.

झुग्गियों के चर्च में क्रिसमस


ये भी पढ़ें : "संयुक्त समाज मोर्चा" से संयुक्त किसान मोर्चा का नहीं कोई संबंध: जगतार बाजवा

वहीं, चर्च के फादर डेविड ने बताया कि इस झुग्गी में छोटे से चर्च में रहने का उनका मकसद बस इतना है कि यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना और नशे से दूर रखना है. इसमें उनका सहयोग महिपाल गौतम भरपूर करते रहते हैं. इस बार ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने क्रिसमस त्योहार को घरों पर मनाने की अपील की थी. चर्च में ज्यादा भीड़ न लगाने की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.