जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी, इलाके की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 1:02 PM IST

people facing problems due to open drain

दिल्ली के मादीपुर विधानसभा इलाके के लोग स्थानीय विधायक और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई शिकायतों के बावजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा इलाके के खुले पड़े नाले और टूटे हुए पार्क पर की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा.

नई दिल्ली: दिल्ली के मादीपुर विधानसभा इलाके में 3 साल से खुले हुए एक नाले के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नाले के साथ बने एमसीडी पार्क को भी तोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी और पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे सही करने की बात कही थी, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मामले को लेकर टैगोर गार्डन इलाके के लोग आप विधायक गिरीश सोनी और क्षेत्र की बीजेपी पार्षद सुषमा चोपड़ा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने यहां कुछ काम की शुरुआत की थी, तब साउथ एमसीडी के पार्क को एमसीडी की परमिशन के बाद तोड़ दिया था.

मादीपुर में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी

साथ ही कॉलोनी के पास बने गंदे खुले नाले को ढकने की बात भी कही थी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद ना तो नाला ढका गया और ना ही एमसीडी ने पार्क बनाया, ऐसे में गंदगी और बदबू से यहां के लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह बदबू और मच्छर के कारण अपने घर की खिड़कियां तक नहीं खोल पाते.

ये भी पढ़ें: मौत को दावत दे रहे वेस्ट दिल्ली नाले, सिस्टम बेसुध

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि इलाके के जनप्रतिनिधियों चुनाव के वक्त यहां बड़े-बड़े वादे करते है, लेकिन अब यहां के स्थानीय लोगों द्वार कई शिकायत देने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.