ETV Bharat / city

उपराज्यपाल ने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का किया दौरा

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:30 PM IST

उपराज्यपाल
उपराज्यपाल

दिल्ली के एलजी ने पालिका केंद्र में एनडीएमसी के एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का दौरा किया. एनडीएमसी के अध्यक्ष और सचिव ने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की उपयोगिता के अनुभव को साझा किया.

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के पालिका केंद्र में स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) का दौरा किया. इस अवसर पर एनडीएमसी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भल्ला और सचिव विक्रम सिंह मलिक ने उपराज्यपाल के साथ अपने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) के माध्यम से ऑनलाइन नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने की उपयोगिता और अनुभवों को साझा किया.

इस अवसर पर एनडीएमसी द्वारा उपराज्यपाल के समक्ष एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की कार्यप्रणाली और विशेष उपयोगिताओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई.
पालिका परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एक ही स्थान से एक ही स्थान से कई सेवाओं के प्रबंधन के लिए इस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की स्थापना की है. इस प्लेटफॉर्म पर 21 से अधिक नागरिक सेवाओं जैसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि को एकीकृत जनता की सुविधा के लिए किया गया है।.

उपराज्यपाल ने अपने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं के प्रबंधन के लिए एनडीएमसी में इस सुविधा को देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. भूपिंदर सिंह भल्ला ने बताया कि इस आईसीसीसी केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सितंबर, 2020 में किया था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.