ETV Bharat / city

पहलगाम बस हादसे में शहीद हुए ITBP के जवानों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धाजंलि

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 2:29 PM IST

Lt Governor Manoj Sinha Tributed ITBP jawans martyred
ITBP के जवानों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धाजंलि

Lt Governor Manoj Sinha और ITBP DG Dr Sujoy Lal Thaosen के साथ अन्य अधिकारियों ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद जवानों को अंतिम सम्मान दिया. साथ जवानों के शरीर को कंधा भी दिया.

नई दिल्ली : श्रीनगर के पहलगाम में हुई बस दुर्घटना में कल शहीद हुए आईटीबीपी के जवानों को श्रद्धांजलि (ITBP jawans martyred in Pahalgam Bus Accident) देने के लिए आईटीबीपी द्वारा पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सम्मानपूर्वक उन्हें अंतिम विदाई दी गयी.

दिल्ली मुख्यालय के आईटीबीपी के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार इस श्रद्धांजलि समारोह में जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha) और आईटीबीपी के डीजी डॉ सुजॉय लाल थाओसेन (ITBP DG Dr Sujoy Lal Thaosen) के साथ अन्य अधिकारियों ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद जवानों को अंतिम सम्मान दिया.

पहलगाम बस हादसे में शहीद हुए ITBP के जवानों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धाजंलि

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए एक बड़े हादसे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस अनंतनाग में चंदनवाड़ी के पास गहरी खाई में गिर गई थी. इस दुर्घटना में आईटीबीपी के 8 जवान शहीद हो गए, जबकि 27 जवानों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. आईटीबीपी के जवानों को अमरनाथ यात्रा में तैनात किया गया था.

मिली जानकारी के अनुसार, बस 39 जवानों को लेकर जा रही थी, जिसमें आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल थे. इस दौरान बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. सभी जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे.

हादसे के बाद ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और गृहमंत्री अमित शाह ने संवेदना व्यक्त किया था. मनोज सिंहा ने कहा था कि चंदनवाड़ी के पास हुई बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं. घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस की दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.