ETV Bharat / city

लुटेरों ने पत्थर मारकर ली युवक की जान, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 11:00 AM IST

शराब के लती लुटेरों ने लूटने के लिए एक व्यक्ति को पत्थरों से मार डाला. CCTV से यह भी पता चला कि आरोपी यहां से पंचकुइयां रोड की तरफ भागे थे. वहां से उन्होंने एक ऑटो लिया और पटेल नगर की तरफ गए. यहां ऑटो छोड़कर उन्होंने ई-रिक्शा लिया और बलजीत नगर गए. आरोपियों की पहचान के लिए आनंद पर्वत पुलिस से भी मदद ली गई. यहां पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने बलजीत नगर इलाके से विशाल गोस्वामी और मोहित गोस्वामी को पकड़ लिया.

looters accused of killing a man by stone in delhi arrested
looters accused of killing a man by stone in delhi arrested

नई दिल्ली : करोल बाग इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर दो बदमाशों ने युवक पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इसकी वजह से अस्पताल में घायल ने दम तोड़ दिया. लूट एवं हत्या के इस मामले को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे में सुलझा लिया है. वारदात के बाद जब आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसकी मदद से दोनों आरोपी पकड़े गए. उनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद हो गया है.


मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि बीते 19 फरवरी की रात फैज रोड से पुलिस को एक कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से पता चला कि उसके सिर पर भारी पत्थर से वार किए गए थे. वह बेहोशी की हालत में था. इसके चलते उसका बयान नहीं लिया जा सका. पुलिस ने घटना को लेकर हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया. छानबीन के दौरान उसकी पहचान 32 वर्षीय रवि के रूप में की गई, जो मलकागंज का रहने वाला था.


परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका बैग, पर्स और मोबाइल गायब हैं. उपचार के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया, जिसके चलते FIR में हत्या की धारा को जोड़ा गया. वह करोल बाग के एक शोरूम में काम करता था. परिवार में उसकी पत्नी और 3 साल का बच्चा है. हत्या की इस जघन्य वारदात को ध्यान में रखते हुए करोल बाग एसीपी विदुषी कौशिक की देखरेख में SHO मनीष जोशी और इंस्पेक्टर पवन यादव की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने फैज रोड के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. इससे पता चला कि दो युवकों ने बेरहमी से रवि को पीटा और उस पर पत्थर से वार किए हैं.


सीसीटीवी से यह भी पता चला कि आरोपी यहां से पंचकुइयां रोड की तरफ भागे थे. वहां से उन्होंने एक ऑटो लिया और पटेल नगर की तरफ गए. यहां ऑटो छोड़कर उन्होंने ई-रिक्शा लिया और बलजीत नगर गए. आरोपियों की पहचान के लिए आनंद पर्वत पुलिस से भी मदद ली गई. यहां पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने बलजीत नगर इलाके से विशाल गोस्वामी और मोहित गोस्वामी को पकड़ लिया. इनके पास से पीड़ित का मोबाइल और बैग बरामद हो गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने के आदी हैं और इसके लिए वारदातों को अंजाम देते हैं.


वारदात से ठीक पहले वह फैज रोड के पास घूम रहे थे. उन्होंने एक शख्स को अकेले जाते हुए देखा. उन्होंने पहले उसका रास्ता रोक कर लूटपाट की कोशिश की. विरोध करने पर उन्होंने पत्थर से युवक के सिर पर हमला कर उसे लूटने की कोशिश की. सिर पर पत्थर मारने के चलते वह जख्मी हो गया था. लेकिन इसके बावजूद वह बैग नहीं छोड़ रहा था. इसलिए उन्होंने उसके ऊपर कई बार हमला किया. उसे अधमरी हालत में छोड़कर वह उसका सामान लेकर मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- एस्कॉर्ट सर्विस की महिला आराेपी दाे साल से पुलिस काे ऐसे दे रही थी चकमा


गिरफ्तार किया गया विशाल गोस्वामी बलजीत नगर का रहने वाला है. वह 9वीं कक्षा तक पढ़ा है. वह पहले वेल्डिंग का काम करता था. दूसरा आरोपी मोहित गोस्वामी बलजीत नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह बीते 1 सप्ताह से राजेंद्र प्लेस स्थित एक दुकान में काम कर रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.