ETV Bharat / city

चोरी के मोबाइल बेचने आया आरोपी गिरफ्तार, तीन फोन बरामद

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:12 PM IST

लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र का रहने वाला है.

lodhi colony Police caught three accused who came to sell stolen mobiles
चोरी के मोबाइल बेचने आए पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा तीन मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र का रहने वाला है.

चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:कालिंदी कुंज पुलिस ने मोबाइल चोरी कर फरार हो रहे आरोपी को पकड़ा

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दीपक कुमार ने अपने मोबाइल चोरी के संबंध में लोधी कॉलोनी में ई FIR दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई आनंद कुमार झा, पीएसआई दीपेंद्र, पीएसआई अचल और हेड कॉन्स्टेबल सोवीर को शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें: बेटे ने मां को मारा थप्पड़, मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार! वीडियो ने खोल दी पोल


जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. टीम ने चोरी किए गए फोन के विवरण की जांच के दौरान उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.