ETV Bharat / city

पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:35 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है. उसके ऊपर पहले से ही स्नैचिंग और रेप के मामले दर्ज हैं.

lodhi colony police arrested notorious miscreant
आरोपी के ऊपर पहले से ही स्नैचिंग और रेप के मामले दर्ज

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्र के रूप में की गई है. वह दिल्ली के मदनगीर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके ऊपर अंबेडकर नगर थाने में पहले से मकोका का मामला दर्ज है.

आरोपी के ऊपर पहले से ही स्नैचिंग और रेप के मामले दर्ज

ये भी पढ़ें : बाबा हरिदास नगर: ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ने लोधी कॉलोनी थाना के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. उसमें एसआई आनंद कुमार झा, एसआई देवेंद्र और कांस्टेबल संदीप को इलाके में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया. इस दौरान पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मकोका एक्ट के वांछित अपराधी है. वह अपराध को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाला है.

ये भी पढ़ें : मुखर्जी नगर: दो स्नैचर्स गिरफ्तार, तीन मोबाइल और एक स्कूटी बरामद


गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लोधी रोड कॉलोनी के पास जाल बिछाया. इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि आरोपी के ऊपर पहले भी स्नैचिंग और रेप के मामले दर्ज हैं. अंबेडकर पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.