ETV Bharat / city

सब्जी विक्रेताओं पर कोरोना की मार, कहा-सोसायटी में नहीं मिल रही एंट्री

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:50 PM IST

पश्चिम विहार के सब्जी विक्रेता रोजाना लगभग 500 रुपये की बिक्री कर लेते थे, लेकिन कोरोना काल में दो-तीन दिन मिलाकर 500 रुपये की सब्जी बिक पा रही है. इससे सब्जी विक्रेताओं को गुजर बसर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

lockdown and corona effect on pashchimi vihar vegetable sellers
सब्जी विक्रेता दिल्ली

नई दिल्ली : लॉकडाउन के कारण अन्य सामानों की बिक्री के साथ-साथ रोजाना जरूरत की सामग्री की बिक्री पर भी असर पड़ा है. यही हाल पश्चिम विहार इलाके में कई सालों से रेहड़ी लगाकर सब्जी बेचने वाले व्यक्तियों का है.

वीडियो रिपोर्ट

सोसायटी के अंदर एंट्री बंद

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पहले वो अलग-अलग सोसाइटी में घूम कर सब्जियां बेचते थे, परंतु कोरोना वायरस के डर के कारण इन्हें किसी भी सोसाइटी में एंट्री नहीं दी जाती है. इसके कारण यह फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं और इसी वजह से इनकी बिक्री पर विपरीत प्रभाव पड़ा है.

सब्जियां महंगी होना भी एक वजह

इसके साथ ही सब्जी की कीमतों में इजाफा होने से ग्राहक अपनी जेब ढीली नहीं करना चाहते. इस कारण वह जो सब्जियां बेचने के लिए लाते हैं उनमें से आधी सब्जियां खराब हो जाती हैं. इसका सीधा असर उनकी जमा पूंजी पर पड़ता है और उन्हें मंडी में खरीददारी करने में परेशानी आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.