ETV Bharat / city

'सिर्फ वोट लेने आते हैं नेता, समस्या की तरफ नहीं देता कोई ध्यान'

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:07 PM IST

वार्ड में नहीं आते जनप्रतिनिधि
वार्ड में नहीं आते जनप्रतिनिधि

राजधानी में सत्ता रूपी सिंघासन पर बैठी आम आदमी पार्टी और नगर निगम में बैठी बीजेपी दोनों जनता की समस्या से बेखबर हैं. महरौली के वार्ड नंबर दो की जनता नरकरूपी जीवन जीने को मजबूर है. जनता का वोट लेकर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि अपने घरों में ऐश-ओ-आराम कर रहे हैं.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार और MCD की तरफ से साफ सफाई को लेकर तमाम दावे और वादे किए जाते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से कोई प्रबंध नहीं किए जाते. यही हाल महरौली के वार्ड नंबर 2 का है. यहां से विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. जबकि, निगम पार्षद बीजेपी से हैं. बावजूद इसके समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय महिलाओं ने बताया कि न तो यहां पर कोई लाइट के लिए खंबा लगाया गया है और न ही सड़कों की हालत ठीक है. पानी समय से आता नहीं. आता भी है तो गंदा पानी आता है. सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है. हल्की सी बारिश होने के बाद सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. इतना ही नहीं गलियां टूटी हुई हैं. ये हाल सिर्फ हमारी गलियों का ही नहीं एक-दो गली और देख लेंगे तो वहां पर भी कमोबेश यही स्थिति मिलेगी.

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यहां हर गली में एक खंबा लगा हुआ है, लेकिन हमारी गली पर कोई भी लाइट का खंबा नहीं लगा है. गली में अंधेरा रहता है बच्चे बुजुर्ग चलने में कतराते हैं कभी भी गिर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: MP बिधूड़ी ने किया देवली विधानसभा का दौरा, देखने को मिली गलियों में गंदगी

इसे भी पढ़ें: पार्टी से निष्काषित किए गए BJP पार्षद संजय ठाकुर, आरोपों को बताया बेबुनियाद

गली पूरी तरीके से टूटी पड़ी है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. हमने कई बार विधायक और निगम पार्षद को पत्र लिखे, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं की जाती. जब वोट लेने आते हैं तो तमाम वादे और दावे करके चले जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते और जब हम उनके पास जाते हैं तो उनके पीए बोलते हैं कि वह घर पर नहीं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने निगम पार्षद को फोन लगाया तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.