ETV Bharat / city

दो साल में पहली बार LNJP अस्पताल में नहीं है कोई कोरोना मरीज

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:37 PM IST

LNJP अस्पताल से राहत की खबर सामने आई है. मार्च 2022 में अस्पताल में कोविड-19 का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. इसके अलावा रामलीला मैदान में चल रहे अस्थाई अस्पताल को भी अब बंद कर दिया गया है.

delhi update nws
एलएनजेपी अस्पताल कोरोना अपडेट

नई दिल्ली : विश्व में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. हाल ही में कोरोना का एक नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन कई देशों में सामने आया है. कहा जा रहा है कि यह नया वायरस से डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बना है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि भारत के लिए चिंता का विषय नहीं होगा क्योंकि देश में कोविड-19 टीकाकरण काफी तेजी से हो रहा है. मार्च 2020 के बाद एलएनजेपी अस्पताल से राहत की खबर आई है. अब अस्पताल में कोविड-19 का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में चल रहे अस्थाई अस्पताल को भी अब बंद कर दिया गया है.

वहीं विश्व के कई हिस्सों में कोरोना के मामला एक बार फिर सामने आ रहे हैं. इस सवाल पर लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि भारत में वैक्सीनेशन काफी तेजी से किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जो वैक्सीन लोगों को लग रही है वह काफी कारगर है. उन्होंने कहा कि जिन देशों में कोरोना के नए मामले आ रहे हैं वहां की स्थिति भारत की तुलना में काफी भिन्न है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेशक एशिया और यूरोप के देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में अब संक्रमण दर काफी कम है. इस दौरान उन्होंने कोरोना की स्थिति में आ रहे सुधार के बाद भारत सरकार और दिल्ली सरकार के द्वारा दी जा रही राहत को स्वागत योग्य कदम बताया है. बता दें कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कुछ यूरोपीय देशों के फ्रांस, नीदरलैंड और डेनमार्क में डेल्टाक्रॉन वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं.

कोविड हॉस्पिटल में नहीं है कोरोना का मरीज

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मार्च 2020 के बाद आज पहली बार है कि जब कोई भी कोविड-19 का मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. उन्होंने बताया कि मार्च 2020 से लेकर अब तक 24 हजार से अधिक कोविड-19 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया गया है. जिसमें सबसे अधिक मरीज कोविड-19 की दूसरी लहर में आए. वहीं ओमिक्रॉन के जो मामले सामने आए हैं उनमें विदेश से यात्रा करके आए लोग थे. जिसमें राहत की बात है कि ओमिक्रॉन के किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित 800 गर्भवती महिलाओं का उपचार किया गया है. इसमें राहत की बात है कि यह सभी सफल रही है किसी की भी जान नही गई है. डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 के दौरान तीन हज़ार मरीजों की डायलिसिस भी की गई है.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona: बीते 24 घंटे में 148 नए मामले, एक मरीज की मौत

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए राहत है कि आज अस्पताल में एक भी कोविड-19 का मरीज भर्ती नहीं है. उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में बनाए गए अस्थाई अस्पताल को भी अब बंद कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हर संभव सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हमेशा अपनी सेवा के लिए तत्पर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान हमने अपने कई कोरोना योद्धा को खोया भी है.

वहीं एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अब तक अस्पताल में 80 हज़ार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है कि जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है. वह टीका अवश्य लगवाएं क्योंकि टीका ही कोरोना से एकमात्र बचाव का उपाय है. साथ ही अभिभावकों से अपील की वह अपने बच्चों को भी टीका जरूर लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.