ETV Bharat / city

दिल्ली की वॉटर बॉडीज को रिवाइव को लेकर LG ने की रिव्यू मीटिंग

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:47 PM IST

दिल्ली की वॉटर बॉडीज को रिवाइव करने की क़वायद तेज़ हो गई है. जल शक्ति अभियान के तहत बनाए गए एक्शन प्लान को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने गुरुवार को एक रिव्यू मीटिंग की.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल

नई दिल्ली : दिल्ली की वॉटर बॉडीज को रिवाइव करने की क़वायद तेज़ हो गई है. जल शक्ति अभियान के तहत बनाए गए एक्शन प्लान को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने गुरुवार को एक रिव्यू मीटिंग की. इसमें वाटर बॉडी रिवाइवल के अलावा रेन वाटर कंजर्वेशन और ग्राउंडवाटर रिचार्ज और रीजनरेशन के प्रयासों पर ज़ोर दिया गया.


मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने, यहां पानी की अधिक उपलब्धता पर ध्यान देने के लिए कहा. इसमें उन्होंने वाटर कंजर्वेशन और वॉटर बॉडीज रिवाइवल पर भी काम करने के लिए कहा. उन्होंने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि जहां भी वॉटर बॉडीज को रिवाइज किया जाना है, उस इलाके में एंक्रोचमेंट को बिल्कुल बर्दाश्त ना किया जाए.



ये भी पढ़ें-दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना रिवरफ्रंट के जीर्णोद्धार के कार्यों की समीक्षा की

उपराज्यपाल ने यहां वॉटर बॉडीज की जियो टैगिंग मौजूदा वॉटर बॉडीज की साफ-सफाई पानी का ट्रीटमेंट और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर पर खास ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पानी की लीकेज और जल शक्ति मिशन के तहत पानी को बचाने के साथ शहर में समयबद्ध तरीके से पानी की सप्लाई को बेहतर करने पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें-'यमुना रिवरफ्रंट के कायाकल्प कार्यों काे समय पर करें पूरा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.