ETV Bharat / city

किसानों आंदोलन को लेकर विवादित ट्वीट कंगना को पड़ा भारी, DSGMC ने भेजा नोटिस

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:49 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को एक विवादित ट्वीट करना भारी पड़ सकता है. इस मामले को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अभिनेत्री को लीगल नोटिस भेज माफी मांगने के लिए कहा गया है.

legal notice to kangana ranaut
कंगना रनौत

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को एक विवादित ट्वीट करना भारी पड़ सकता है. इस मामले को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अभिनेत्री को लीगल नोटिस भेज माफी मांगने के लिए कहा गया है. 7 दिन के भीतर ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

legal notice to kangana ranaut
कंगना रनौत को लीगल नोटिस



कंगना रनौत ने 29 नवंबर को किया था ट्वीट

दरअसल, कंगना रनौत ने 29 नवंबर को किसान आंदोलन के मद्देनजर एक ट्वीट किया था, जिसमें शाहीन बाग के प्रदर्शन से खबरों में आई दादी की कथित फोटो इस्तेमाल की गई थी. ट्वीट में कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था.

नोटिस में लिखा गया है कि जब कंगना का अपना ऑफिस डिमोलिश हुआ था, तब उन्होंने सोशल मीडिया के सहारे ही अपने फैंस से कहा था कि उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. इसी तरह किसानों का मौलिक अधिकार है कि वह प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्हें बदनाम नहीं किया जा सकता. इसे एक बुजुर्ग महिला का अपमान भी बताया गया है. साथ ही कंगना रनौत पर फेक ट्वीट-रीट्वीट्स का भी आरोप लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.