अग्निपथ योजना के खिलाफ वामपंथ छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:12 PM IST

विरोध प्रदर्शन

देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी अग्निपथ की योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. बुधवार काे दिल्ली के जंतर-मंतर पर आईसा और एसएफआई सहित तमाम लेफ्ट छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर आईसा और एसएफआई सहित तमाम लेफ्ट छात्र संगठनों ने अग्निपथ याेजना का विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्हाेंने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि अग्निपथ योजना युवा और देश विरोधी है. वहीं अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियाें ने बताया कि चार साल के कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर युवाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है.

सरकार को अपनी इस स्कीम को तत्काल वापस लेना होगा. साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करे कि तमाम सरकारी पद जो खाली पड़े हैं उन पर तत्काल भर्ती शुरू हाे. इसके अलावा प्रदर्शनकारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों के अगर आंकड़ों को देखें तो लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं. देश में अब तक सबसे अधिक बेरोजगारी है. मौजूदा सरकार ने केवल जुमले देने का काम किया है. चाहे वाे 15 लाख रुपए हाे या दो करोड़ रोज़गार की बात. वास्तविकता यह है कि रोजगार कम हुए हैं.

जंतर मंतर वामपंथ छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन .

इसे भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना में IAF को 1.83 लाख से अधिक मिले आवेदन

प्रदर्शनकारियाें ने कहा कि चार साल बाद अग्निपथ योजना के तहत हम बेरोजगार हो जाएंगे. वे यह बताएं कि जो लोग रिटायर हुए हैं उनमें से कितने लोगों को रोजगार मिला है. इसके अलावा एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह अग्निपथ योजना नहीं बल्कि विनाश पथ योजना है. देश के युवाओं को सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर ठग रही है. साथ ही कहा कि बीजेपी की ऑफिस में एक चौकीदार के अलावा कोई और काम नहीं मिलेगा. यह युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.