ETV Bharat / city

Jamia में एडमिशन के लिए तारीख बढ़ी, 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 4:38 PM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब छात्र 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Jamia millia islamia university
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्र अब 10 जुलाई तक जामिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस संबंध में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ईटीवी भारत ने पहले ही बताया था कि दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई जाएगी.

Jamia में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

ये भी पढ़ें: जामिया में दाखिले के लिए आज आखिरी तारीख, अभी बढ़ सकती है Last Date


अब 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने छात्रों से आवेदन करने की तारीख बढ़ाने की आ रही मांग को देखते हुए तारीख बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं इसके तहत अब इच्छुक छात्र स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में 10 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले जामिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून थी. आवेदन करने वाले इच्छुक छात्रों को www.jmi.ac.in या www.jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Last Updated : Jul 3, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.