ETV Bharat / city

कोतवाली पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया, लूट का सामान बरामद

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 12:38 PM IST

उत्तरी जिला की लालकिला (कोतवाली) पुलिस ने दो रोबर्स को गिरफ्तार किया है, जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे.

lalkila police arrested two robbers in delhi
lalkila police arrested two robbers in delhi

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते 14 जनवरी को उत्तराखंड के रहने वाले संदीप ने कोतवाली थाने में शिकायत दी, जो पैरों से पूरी तरह दिव्यांग था. उसने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा उसी दौरान दो शख्स आए जो ई रिक्शा पर आये, उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग गए.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की पहचान के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.

पुलिस को सुराग मिला कि पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर दो आरोपी रेलवे स्टेशन के आसपास देखे गए हैं, जो लोनी के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान आसिफ के तौर पर हुई, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. वारदात में शामिल दूसरे आरोपी शमीम को भी विजय पार्क लोनी से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने लूटा गया मोबाइल फोन और ई रिक्शा भी बरामद कर लिया. जिसका आरोपी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग करता था.

पढ़ें: दिल्ली के सुल्तानपुरी में कई राउंड फायरिंग, एक की मौत की खबर

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोनी इलाके में रहते और वहीं से एक ई रिक्शा लेकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास आते हैं. जो सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ने का काम करते थे और मौका मिलते ही उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.