ETV Bharat / city

दिल्ली: ललित कला अकादमी में देखिए क्रांतिकारियों की अद्भुत तस्वीरें

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 1:02 PM IST

आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली ललित कला अकादमी की तरफ से वीर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ललित कला अकादमी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. यह कार्यक्रम 15 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा.

Lalit Kala Academi exhibition on the heroes of freedom
स्वतंत्रता संग्राम के वीरों पर लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरे होने पर ललित कला अकादमी की ओर से 'कथा क्रांति वीरों की' नाम से चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ललित कला अकादमी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में 15 अगस्त से 30 अगस्त तक ललित कला अकादमी के रविंद्र भवन में यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है.

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे ने ईटीवी भारत को बताया आजादी के 75 साल साल पूरे होने पर अकादमी उन वीर शहीदों को श्रंद्धाजलि दे रही है. जिन्होंने इस आजादी को पाने के लिए अपना बलिदान दे दिया. इसके लिए अकादमी ने अलग-अलग कैंप भी आयोजित किए है. कोरोना को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से कैंप आयोजित किए गए. जिसमें देशभर के कलाकारों ने भाग लिया.

स्वतंत्रता संग्राम के वीरों पर लगी प्रदर्शनी

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जो प्रमुख घटनाएं रही. जिसमें जलियांवाला बाग, वीर भगत सिंह की हत्या उनके द्वारा आजादी को लेकर चलाए गए अभियान. स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बॉस की फौज और उन तमाम घटनाओं को लेकर कलाकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों और महान क्रांतिकारियों को अपनी पेंटिंग में उकेरा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर अल्लूरी सीताराम राजू जो देश के महान क्रांतिकारी थे. समेत आजादी से जुड़े हर एक चित्र को ललित कला अकादमी द्वारा इस चित्र प्रदर्शनी में दिखाने की कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ें:- 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के 75 साल पूरे होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ललित कला अकादमी यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जो कला प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका है जिसमें देशभर के मशहूर कलाकारों द्वारा बनाई गई स्वतंत्रता संग्राम और महान क्रांतिकारियों की अद्भुत पेंटिंग बनाई गई है. जिनकी प्रदर्शनी ललित कला अकादेमी की ओर से कथा क्रांति वीरों की में दिखाई जा रही है.

यह भी पढ़ें:- कन्या कुमारी से कश्मीर तक एक भारत, समरसता का साम्राज्य बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.