तिमारपुर में कारोबारी से गन प्वाइंट पर लाखों की लूट, 24 घंटे में आरोपी बागपत से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:21 PM IST

lakhs-looted-from-businessman-at-gunpoint-in-timarpur-accused-arrested-from-baghpat

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के तिमारपुर थाने की पुलिस टीम ने नेहरू विहार इलाके में कारोबारी से लूट के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के तिमारपुर थाने की पुलिस टीम ने नेहरू विहार इलाके में कारोबारी से लूट के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस टीम ने 2 देसी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, लूटी गई रकम से 5,20000 रुपए और वारदात में प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल फोन के साथ एक हीरो होंडा मोटर साइकिल बरामद की है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पीड़ित नितिन भाटिया भगीरथ पैलेस चांदनी चौक इलाके में सर्जिकल सामान के कारोबारी हैं. 7 तारीख की रात कारोबारी अपनी दुकान बंद करके करीब पौने दस बजे अपने घर के पास पहुंचे थे. उसी दौरान हथियारों से लैस बदमाशों ने उन्हें रोका और गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी कारोबारी का बैग लूटकर भाग गए. जिसमें करीब 6 से 7 लाख रुपए थे. कारोबारी ने वारदात की सूचना फौरन तिमारपुर थाने को दी.

तिमारपुर में कारोबारी से गन पॉइंट पर लाखों की लूट, 24 घंटे में आरोपी बागपत से गिरफ्तार

वारदात के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया गया. जिसके बाद एसीपी तिमारपुर और एसएचओ की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई और इलाके के तमाम CCTV कैमरे खंगाले गए. पुलिस टीम ने दुकान में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की. मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम दुकान में काम करने वाले नौकर बॉबी तक पहुंची और उसका मोबाइल चेक किया. पुलिस ने पाया कि उसके मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप कॉल की गई हैं. इसी दौरान पुलिस को CCTV फुटेज से आरोपों के बारे में कुछ सुराग मिला.

Lakhs looted from businessman at gunpoint in Timarpur accused arrested from Baghpat
तिमारपुर में कारोबारी से गन पॉइंट पर लाखों की लूट, 24 घंटे में आरोपी बागपत से गिरफ्तार


पुलिस ने नौकर बॉबी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने साजिश की बात कबूल करते हुए सारी बात बताई. उसने अपने एक साथी अरुण शर्मा का नाम बताया, जो पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. वह उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके का रहने वाला है. बाकी दो अन्य आरोपी भी उसी के साथ वारदात में शामिल थे. पुलिस टीम ने मामले में जांच करते हुए बागपत में रेड डाली और मास्टरमाइंड अरुण शर्मा व उसके दोनों साथियों विनय शर्मा और महक यादव को वारदात के 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के पास से दो कट्टे, 3 मोबाइल फोन, लूटी गई रकम से 5,20000 रुपए, दो जिंदा कारतूस व एक मोटर बाइक भी पुलिस टीम ने बरामद की है.

Lakhs looted from businessman at gunpoint in Timarpur accused arrested from Baghpat
तिमारपुर में कारोबारी से गन पॉइंट पर लाखों की लूट, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अरुण शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह भगीरथ पैलेस में मेडिकल शॉप पर काम करता था. 4 महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई. दुकान में काम करने वाला आरोपी नौकर बॉबी और अरुण शर्मा लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया. इस दौरान अरुण शर्मा ने अपने दो साथियों विनय शर्मा और महक यादव को भी प्लान में शामिल किया.


इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की वर्दी में घूम रहे चोर, छह लाख की ठगी को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में पता चला कि नौकर बॉबी ने अरुण शर्मा को बताया कि पीड़ित दुकान से 20 मिनट में निकलने वाला है. घटना का मास्टर माइंड अरुण अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारी के घर के पास इंतजार करने लगा. नितिन के घर के पास पहुंचते ही महक यादव और विनय शर्मा ने गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट की और उसके पास से बैग छीनकर भाग गए. इसी दौरान विनय शर्मा ने एक हवाई फायर भी किया. वारदात में शामिल तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी नौकर बॉबी मुकुंदपुर इलाके का रहने वाला है. आरोपी विनय शर्मा पर मेरठ इलाके में रॉबरी का मामला भी दर्ज है. पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.