ETV Bharat / city

वैलेंटाइन डे पर हाेने वाला था निकाह, वधू काे महंगे गिफ्ट देने के लिए की चाेरी

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:05 PM IST

लाहाैरी गेट का एक युवक आठ हजार रुपये महीना पर काम करता था, जिससे उसका गुजारा नहीं हो पा रहा था. वैलेंटाइन डे पर शादी हाेने वाली थी. शादी में वधू को देने के लिए महंगे गिफ्ट की भी जरूरत थी. शादी के बाद अपना बिजनेस भी शुरू करना चाहता था. इसके लिए उसने टीवी पर आने वाले क्राइम प्राेग्राम देखकर जाे किया... पढ़िये

आराेपी गिरफ्तार
आराेपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः लाहौरी गेट थाना पुलिस ने चोरी मामले में एक आराेपी को गिरफ्तार किया है. उसने टीवी पर प्रसारित क्राइम से संबंधित कार्यक्रम काे देखकर पड़ोसी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से दाे लाख 15 हजार रुपये, गोल्ड चेन, सोने की बालियां व नोज रिंग के साथ मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी को पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.



उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लाहौरी गेट इलाके में रहने वाले मोहम्मद फहीमुद्दीन ने पुलिस को शिकायत दी कि वह किसी काम के लिए बाहर गए थे. उसी दौरान शाम करीब सात बजे उनकी पत्नी भी पूरा घर लॉक कर मायके चली गई. रात करीब आठ बजे घर लौटे तो देखा कि घर का मेन दरवाजा टूटा था. आलमारी खुली थी और घर में रखी ज्वेलरी व तीन लाख रुपये नकद भी गायब थे. पीड़ित की शिकायत पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन एसीपी कोतवाली अक्षत कौशल और एसएचओ लाहौरी गेट की देखरेख में किया गया.

लाहौरी गेट पुलिस ने चोरी मामले में एक को गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंः बायोडायवर्सिटी पार्क के पास हत्या, बस के अंदर मिला युवक का शव

पुलिस टीम ने इलाके में लगे दाे साै से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने अपने मुखबिर नेटवर्क को भी काम पर लगाया. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में रहने वाले 20 साल का मोहम्मद ज़ैद ने वारदात को अंजाम दिया है. उसकी वैलेंटाइन डे पर शादी भी होने वाली है और उसे काम के लिए पैसे की भी जरूरत थी. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दाे लाख 15 हजार, एक गोल्ड की चेन, एक जोड़ी कानों की बालियां व नोज रिंग के साथ मोबाइल फोन बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः मोहन गार्डन : गला दबाकर लूट की कोशिश मामले में एक बदमाश गिरफ्तार


आरोपी ने पुलिस काे बताया कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाला था. इलाके में ही एक दुकान पर आठ हजार रुपये महीना पर काम करता है, जिससे उसका गुजारा नहीं हो पा रहा था. उसे अपनी शादी में वधू को देने के लिए महंगे गिफ्ट की जरूरत थी. शादी के बाद अपना बिजनेस भी शुरू करना चाहता था जिसके लिए उसे मोटी रकम की जरूरत थी. टीवी पर प्रसारित होने वाले क्राइम प्रोग्राम देखने के बाद उसने पड़ोसी के घर की नकली चाबी तैयार की और उसके बाद मौका मिलते ही घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.