ETV Bharat / city

दिल्ली में अक्टूबर महीने में क्यों हो रही है बारिश, जानिए

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:01 PM IST

अक्टूबर में क्यों हो रही है बारिश, जानिए
अक्टूबर में क्यों हो रही है बारिश, जानिए

दिल्ली में अक्टूबर महीने में इतनी बारिश क्यों हो रही है और इससे सर्दियों पर क्या असर पड़ेगा. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने मौसम विभाग के दिल्ली रीजनल हेड चरण सिंह से बात की. पढ़िए पूरी बातचीत.

नई दिल्ली: मॉनसून खत्म हो जाने के बाद अक्टूबर के महीने में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. दिल्ली- NCR में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद जहां मौसम सुहाना हो गया है, वहीं तापमान में भी गिरावट आई है और सुबह-शाम ठंडक भी बढ़ गई है.

अक्टूबर के महीने में इस बारिश के क्या कारण हैं? और आने वाले दिनों में इसका तापमान पर क्या कुछ असर रहेगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली रीजनल हेड चरण सिंह से खास बातचीत की.

अक्टूबर में क्यों हो रही है बारिश, जानिए

मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-NCR में इसको लेकर अनुमान जताया जा रहा था और इसके पीछे का कारण बंगाल की खाड़ी में बने हुए मौसम का उत्तर भारत की ओर आना अहम कारण है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते भी उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में बादल छाए हुए हैं, जिसके बाद शनिवार शाम से दिल्ली- NCR समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है.


मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही दिल्ली- NCR में पिछले 24 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 20 तारीख के बाद उत्तर भारत से बारिश का यह दौर कम हो जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली- NCR में भी आने वाले 24 घंटों में बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से 6 डिग्री काम है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में भारी बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में जलभराव के हालात

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी, हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.