ETV Bharat / city

क्या होता है जिनोम सिक्वेंसिंग, बता रहे हैं LNJP हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 12:26 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के साथ नये वेरिएंट ओमीक्रोन (delhi corona new variant omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने जिनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) कोविड-19 के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल ( एलएनजेपी ) के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार से बात की. जानिए उन्होंने क्या, कुछ कहा...

know-what-is-jinom-sequencing
know-what-is-jinom-sequencing

नई दिल्ली: राजधानी में कोविड-19 (delhi covid-19) के साथ नये वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने अब हर केस का जिनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) कराने का फैसला किया है. इस पर एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है. जिससे कि अब जो भी मामले आएंगे उनका जिनोम सिक्वेंसिंग किया जाएगा. इसके जरिए पता चल सकेगा कि कोविड-19 का यह कौन सा वेरिएंट है.

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि आरटीपीसीआर पॉजिटिव सैंपल का आरएनए निकालकर यहां पर माइनस 70 डिग्री पर सैंपल रखा जाता है. उन्होंने कहा कि इस टेंपरेचर पर सैंपल को 6 माह से अधिक समय तक रख सकते हैं. साथ ही कहा ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ अब जिनोम सीक्वेंसिंग लैब में 24 घंटे सैंपल की टेस्टिंग की जाती है.

जिनोम सिक्वेंसिंग के बारे में बता रहे हैं LNJP हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार.

एलएनजेपी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि यहां पर रोजाना 100 सैंपल टेस्ट करने की क्षमता है. लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने में 48 से 72 घंटे का समय लग जाता है. साथ ही कहा कि जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग के लिए लैब की शुरूआत कोविड-19 की दूसरी लहर में की गई थी. जिसका अब ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों में काफी उपयोगी साबित हो रहा है.

know what is jinom sequencing
know what is jinom sequencing

पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 102 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 550 के पार

एलएनजेपी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि फिलहाल जो भी मामले आ रहे हैं. वह एयरपोर्ट से आने वाले लोगों के हैं जिसमें अधिकतर ओमीक्रोन संक्रमित देश से सफर कर के आने वाले लोग हैं. जैसे कि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, यूरोप, अमेरिका आदि देशों से जो लोग सफर करके आ रहे हैं.

know what is jinom sequencing
know what is jinom sequencing

पढ़ें: बच्चों की मौत का मामला: आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि सभी से आग्रह करते हुए कहा कि जिसने भी अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिया है, वह टीका जरूर ने कोविड-19 टीका लगने से ओमीक्रोन वायरस (omicron virus) का खतरा कम होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घर से जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर रखें सामाजिक दूरी का पालन करें और समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करते रहें.

know what is jinom sequencing
know what is jinom sequencing

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 22, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.